अपने घर की Balcony को इन टिप्स से सजाएं, दिखने में लगेगी बेहद खूबसूरत

Easy Balcony Decoration Ideas: आजकल लोग अपने घर की बालकनी (Balcony) को सजाने के काफी प्रयास करते हैं। कुछ लोग इंटीरियर की मदद भी लेते हैं, लेकिन ज्यादातर लोग चाहते हैं कि वह खुद ही अपनी बालकनी को इजी टिप्स (Balcony Decorate Tips) की मदद से सजा सके। अगर आपकी भी बालकनी छोटी है और आप इसे खूबसूरत बनाने के साथ ही स्पेसियस रखना चाहते हैं, तो आज की यह रिपोर्ट खास आपके लिए ही लिखी गई है। हम आपको ऐसी कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाने के बाद आपकी बालकनी काफी (Balcony Style) सुंदर लगेगी। साथ ही, बालकनी में बैठने और खड़े होने का काफी स्पेस भी रहेगा।
जरूरत को समझकर सजाएं बालकनी
अगर आपकी बालकनी छोटी (Small Balcony) है तो आपको इस बात को सबसे पहले समझने की जरूरत है कि आपको केवल आवश्यकता की चीजों को ही बालकनी में रखना होगा। इसके अलावा ऐसे फर्नीचर को नहीं रखना होगा, जो ज्यादा जगह घेरते हैं। अगर आप ज्यादा स्पेस घेरने वाले फर्नीचर रखेंगे तो आपकी बालकनी काफी भरी-भरी लगेगी।
इसलिए बेहतर रहेगा कि आप अपनी बालकनी की जरूरत को समझते हुए आवश्यकता वाली फर्नीचर की चीजें ही रखें। उदहारण के तौर पर आप बालकनी में पर्यावरण के अनुकूल फर्नीचर को रख सकते हैं।
बालकनी सजाने के लिए हरियाली काफी जरूरी
बगैर हरियाली बालकनी (Greenery Important For Balcony) को सजाना संभव नहीं है। हरियाली की बदौलत बालकनी की शोभा बढ़ जाती है। अगर आपको अपनी बालकनी की शोभा बढ़ानी है तो छोटे गमले रखकर उनमें पौधे जरूर लगाए। बता दें कि आप मनी प्लांट और फूलों जैसे कई तरह के पौधे लगा सकते हैं। पौधों से बालकनी में खूब हरियाली छाई रहेगी। साथ ही, आपकी बालकनी की खूबसूरती को चार चांद भी लग जाएंगे।
बालकनी में लगाए लैंप और फाउंटेन
दिन ढलने के बाद छोटी बालकनी खूबसूरत दिखे, इसके लिए आपको बालकनी में चमकीले रंगों के लैंप लगाने चाहिए। आप भी जानते होंगे कि बालकनी में सचमुच का फाउंटेन लगाना काफी मुश्किल है। लेकिन आप इसके विकल्प के तौर पर इलेक्ट्रॉनिक फाउंटेन का प्रयोग कर सकते हैं। यह आपको बाजार से कई तरह के खूबसूरत डिजाइन और आकार में मिल जाएगा।
लाइट्स लगाना गलती से भी ना भूलें
छोटी बालकनी को खूबसूरत बनाने के लिए लाइट्स लगाना काफी ज्यादा जरूरी है। अब सवाल उठता है कि बालकनी में लाइट्स कहा लगाई जानी चाहिए। इसका सीधा और सरल जवाब है कि आप जिस इलके को हाइलाइट करना चाहते हैं, वहां पर लाइट लगा दें। उदहारण के तौर पर अगर आप किसी दीवार को सुंदर दिखाना चाहते हैं तो स्पॉटलाइट या ट्रैक लाइट का प्रयोग कर इसकी सुंदरता को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS