बसंत पंचमी की पूजा में कपड़ों से फूलों तक हर चीज होती है पीली, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

Basant Panchami 2023: हिंदू (Hindu) पंचांग के मुताबिक हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर बसंत पंचमी मनाई जाती है। हिंदू धर्म में यह त्योहार बहुत ही अहम है, क्योंकि इसी दिन से ऋतु में बदलाव आता है। इस साल 26 जनवरी 2023 यानी गुरुवार के दिन बसंत पंचमी (Basant Panchami) मनाई जाएगी। बच्चों से बड़ों तक सभी लोग मिलकर बसंत पंचमी पर विद्या, संगीत और कला की देवी मां सरस्वती की पूजा करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन मां सरस्वती की पूजा करने से मां की कृपा प्राप्त होती है। बसंत पंचमी के दिन पूजा के दौरान पीले वस्त्र धारण किए जाते हैं। साथ ही मां सरस्वती की पूजा के दौरान पीले फूल चढ़ाए जाते हैं। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि बसंत पंचमी के दिन पीले रंग का इतना अहम महत्व आखिर क्यों होता है?
पीले रंग को क्यों बहुत शुभ माना जाता है?
हिंदू शास्त्रों और पौराणिक कथाओं के मुताबिक पीला रंग सुख, शांति प्रदान करने वाला और तनाव को दूर करने वाला होता है। बसंत पंचमी के दिन से ही बसंत ऋतु (Spring Season) की भी शुरुआत होती है। यह मौसम न तो ज्यादा ठंडा होता है और ना ही ज्यादा गर्म होता है, यही कारण है कि बसंत का मौसम आने से मौसम में ठंडक काफी कम हो जाती है और मौसम सुहावना महसूस होता है। इस समय चारों ओर सरसों के पीले फूल खिले हुए दिखाई देते हैं। सूर्य के उत्तरायण रहने की वजह से पृथ्वी पर आने वाली किरणे धरती को पीला दिखाती हैं। सर्दियों के आतंक के बाद यह नजारा देखने में बहुत ही मनमोहक लगता है। हम सभी के आसापास पीला रंग सबसे ज्यादा देखने को मिलता है, इसलिए इस दिन लोग पीले कपड़े पहनते हैं।
पीले रंग का खास महत्व
हिंदू धर्म में पीले रंग को बहुत ही शुभ माना जाता है। घर में पीले रंग के फूलों से सजावट करना अच्छा होता है। इससे आपके घर में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है। सुख-समृद्धि के लिए मां सरस्वती को पीले रंग के फूल चढ़ाए जाते हैं। इसके अलावा पीले रंग को वैज्ञानिक तौर पर भी बहुत खास माना गया है। पीला रंग तनाव को दूर करता है और दिमाग में शांति लेकर आता है। इसके साथ ही पीले रंग से किसी भी व्यक्ति के आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया जा सकता है।
बसंत पंचमी के लिए शुभ मुहूर्त
अब जब हमने जान लिया है कि पीला रंग बसंत पंचमी की पूजा में इतना अहम क्यों है तो हमे इन पूजा के शुभ मुहूर्त के बारे में भी पता होना चाहिए। तो हिंदू पंचांग के मुताबिक माघ शुक्ल पंचमी की शुरुआत 25 जनवरी 2023 की दोपहर 12 बजकर 34 मिनट से हो जायेगी। अगले दिन 26 जनवरी 2023 को सुबह 10 बजकर 28 मिनट पर यह खत्म हो जाएगी। उदया तिथि के मुताबिक इस साल बसंत पंचमी 26 जनवरी 2023 को सेलिब्रेट की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS