Slapping Therapy: थप्पड़ बनेगा आपकी खूबसूरती का वजह, ग्लोइंग स्किन पाने के लिए रोज खाएं 50 तमाचे

Slapping Therapy: आजकल के समय हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है, जिसके लिए वह कई तरह के महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स और थेरेपी सेशन तक लेते हैं। वैसे अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए अच्छी डाइट लेना, महंगे प्रोडक्ट्स आदि का इस्तेमाल करना बहुत आम सी बात है। यह तो हर कोई करता ही है, लेकिन क्या आपने कभी यह सुना है कि आप अपने गलों पर थप्पड़ खाकर भी अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं? दरअसल, इस बहुत ही अजीबोगरीब टेक्नीक का नाम स्लैप थेरेपी (Slap Therapy) है। चौंकाने वाली बात ये है कि साइंस इस थेरेपी को सही मानता है। स्लैपिंग थेरेपी के नाम वाली ये थेरेपी साउथ कोरिया (South Korea) में बहुत मशहूर है।
साउथ कोरिया में हुई इस अजीबोगरीब थेरेपी की शुरुआत
साउथ कोरिया में सैंकड़ों सालों से महिलाएं इस स्लैप थेरेपी का इस्तेमाल करती चल आ रही हैं। उनका मानना है कि अगर वह रोज कम से कम 50 बार अपने गालों पर थप्पड़ मारती हैं तो उनकी स्किन में निखार आ जाता है। इस थेरेपी को करने के बाद से वह और भी ज्यादा सुंदर हो जाती हैं। ये थेरेपी साउथ कोरिया में बहुत ही ज्यादा कॉमन है, लेकिन थप्पड़ से ये मत समझिये की आपको तेज थप्पड़ मारने हैं। इस थेरेपी में आपको अपने दोनों गालों पर हल्के हाथों से 50 थप्पड़ लगाने होते हैं। ये थेरेपी भले ही कोरिया की है, लेकिन अब पूरी दुनिया में इस थेरेपी का इस्तेमाल किया जाने लगा है।
जानिए क्यों की जाती है स्लैपिंग थेरेपी?
बता दें कि इस थेरेपी के पीछे की वजह बहुत साफ है कि अगर आप अपने गालों पर हल्के थप्पड़ लगाएंगे तो चेहरे के हर हिस्से में खून पहुंच पाएगा। जिससे स्किन को साफ करने में मदद मिलेगी। चेहरे के हर हिस्से में खून पहुंचने के कारण स्किन ग्लो करने लगेगी। कोरिया में तो कोई भी महिला का दिन इस थेरेपी को किये बिना पूरा नहीं होता है। वहां पर बचपन से महिलाएं इस थेरेपी का इस्तेमाल करती हैं। पुरुष भी इस थेरेपी का इस्तेमाल करते हैं। इसीलिए अगर आप कोरियाई लोगों के चेहरे को देखेंगे तो ये एकदम लाल और फ्रेश लगते हैं।
इस थेरेपी से आपकी स्किन पूरी तरह पोषित भी रहती है और नैचुरली बेहतर भी होती है। कोरिया और चीन में उम्र को थामे रहने के लिए भी वहां की महिलाएं स्लेप थेरेपी को बहुत अच्छा और फायदेमंद मानती हैं। उनका मानना है कि अगर हम इस थेरेपी को सही तरीके से इस्तेमाल करें तो लंबे समय तक ये त्वचा को जवां रखती है। यही कारण है कि स्लैप थेरेपी को एंटी एजिंग थेरेपी भी कहा जाता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS