Beauty Parlor Syndrome: ब्यूटी पार्लर में हेयर वॉश करवाने से सिंड्रोम का खतरा, ये लोग हो जाए सावधान

Beauty Parlor Syndrome: ब्यूटी पार्लर में हेयर वॉश करवाने से सिंड्रोम का खतरा, ये लोग हो जाए सावधान
X
Beauty Parlor Syndrome: बालों को सॉफ्ट और ग्रोथ देने के लिए तरह-तरह के घरेलू नुस्खे आजमाते हैं। इसके अलावा, पार्लर में जाकर हेयर वॉश भी करवाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है ब्यूटी पार्लर सिंड्रोम क्या है।

Beauty Parlor Syndrome: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में पार्लर और सलून में बालों का ट्रीटमेंट लेने वालों की लंबी लाइने लगी हुई है। हर कोई चाहता है कि वो फंक्शन में अच्छा नजर आएं। वहीं कुछ महिलाएं पार्लर में जाकर हेयर वॉश करवाती हैं। इसके बाद उनका ग्रुमिंग प्रोसेस शुरू हो जाता है। लेकिन क्या आपको पता है पार्लर में लेजर हेयर वॉश करवाने से ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम का खतरा होता है। ये सुनने में बहुत अजीब लग सकता है। लेकिन हम कई बार बालों को चमकदार और खूबसूरत बनाने के लिए काफी मेहनत करते है, लेकिन रिजल्ट मन के मुताबिक नहीं मिल पाता है।

पार्लर में बालों में तेल लगाना, मास्क लगाना और अलग-अलग तरह की चीजों का इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन आप ऐसा करके बहुत बड़ी परेशानी को बढ़ावा दे रहे हैं। चलिए जानते हैं कि पार्लर में हेयर वॉश करवाने से क्या सिंड्रोम का खतरा होता है और इसके लक्षण क्या हैं।

ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम

बालों को हेयर वॉश कराने के लिए ब्यूटी पार्लर में आपकी गर्दन काफी देर तक सिंक पर रखी रहती है, जिसकी वजह से गर्दन में बहुत ज्यादा खिंचाव होता है। इसके अलावा, कई बार खराब सपोर्ट की वजह से गर्दन की नस भी दब सकती है। इसी वजह से ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम का खतरा ज्यादा होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिमाग तक सही ढंग से खून न पहुंच पानी के वजह से सिंड्रोम का खतरा होता है।

ब्लड फ्लो में रूकावट होना

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पार्लर में हेयर वॉश के दौरान आपकी गर्दन की नस दबने की वजह से ब्लड फ्लो में रुकावट होने लगती है। इससे ब्लड क्लॉटिंग होने का खतरा भी सकता है। ब्लड क्लॉटिंग होने की वजह से खून का फ्लो ठीक से नहीं हो पाता है। वैसे ऐसा होने की संभावना कम होती है, लेकिन कई बार ऐसा हो भी सकता है।

ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम के लक्षण

- चक्कर आना

- सिर दर्द होना

- देखने में परेशानी होना

- शरीर में कमजोरी महसूस होना

- शरीर कोई भी हिस्सा सुन्न होना

- धुंधला दिखना

ब्यूटी पार्लर स्ट्रोक सिंड्रोम से कैसे बचें

जिन लोगों को शुगर, हार्ट संबंधित बीमारी या मोटापा है, उन लोगों को इस सिंड्रोम का खतरा सबसे ज्यादा होता है। इस सिंड्रोम से बचने के लिए सिर धोने के दौरान गर्दन में अचानक छेड़छाड़ से बचना चाहिए। पार्लर में ज्यादा तेज होने वाली मसाज से बचें। इसके अलावा, सिर धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें।

ये भी पढ़ें:- Winter Skin Care: सर्दियों में फेस वॉश को करें साइड, बस इन 3 चीजों का करें इस्तेमाल

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Tags

Next Story