जब मेकअप के बाद स्किन नजर आए डल, ब्यूटी एक्सपर्ट से जानिए अपने सवालों के जवाब

जब मेकअप के बाद स्किन नजर आए डल, ब्यूटी एक्सपर्ट से जानिए अपने सवालों के जवाब
X
हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती हैं और ऐसे में मेकअप (Makeup) अभिन्न हिस्सा बन चुका है। यह बात सही है कि मेकअप आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है लेकिन कई बार मेकअप के बाद भी आपका चेहरा डल नजर आता है। ऐसे में हम इस खबर में आपसे इस समस्या के समाधान के लिए कुछ टिप्स के बारे में बात करेंगे। ब्यूटी क्वेस्ट (Beauty Quest) में इस बार हमारे साथ हैं एक्सपर्ट भारती तनेजा जो देंगी आपके आसान सवालों के जवाब।

हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती हैं और ऐसे में मेकअप (Makeup) अभिन्न हिस्सा बन चुका है। यह बात सही है कि मेकअप आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देती है लेकिन कई बार मेकअप के बाद भी आपका चेहरा डल नजर आता है। ऐसे में हम इस खबर में आपसे इस समस्या के समाधान के लिए कुछ टिप्स के बारे में बात करेंगे। ब्यूटी क्वेस्ट (Beauty Quest) में इस बार हमारे साथ हैं एक्सपर्ट भारती तनेजा जो देंगी आपके आसान सवालों के जवाब।

सवाल : मेरी उम्र 28 साल है। मेरा स्किन कलर व्हीटिश है। मेकअप करने के बाद भी मेरा चेहरा डल नजर आता है। प्लीज मेकअप की सही तकनीक बताएं?

वेदिका, धमतरी

जवाब : जब मेकअप करने के बाद लुक डल नजर आए, तो समझ लीजिए आप मेकअप का गलत बेस चूज कर रही हैं। आपको अपनी स्किन टोन के अकॉर्डिंग ही मेकअप बेस यूज करना चाहिए। ध्यान रखें कि अगर अच्छी क्वालिटी का फाउंडेशन ना लगाया जाए, तो इससे आपकी स्किन डल ही नजर आती है। बेस सही होगा तो मेकअप अपने आप निखर के आएगा। अपना स्किन टोन जानने के लिए किसी एक्सपर्ट की हेल्प ले सकती हैं। जहां तक मेकअप की प्रॉपर तकनीक की बात है तो आप मेकअप करने से पहले अपनी स्किन को टोनर से टोन करें। अब कोई फेस ऑयल लगाएं। इसके बाद प्रीबेस (प्राइमर) लगाया जाना चाहिए। इससे स्किन की झुर्रियां नजर नहीं आती हैं और फेस भी अपलिफ्ट होता है। अब फाउंडेशन लगाएं। फाउंडेशन को सेट करने लिए लाइट फेस पावडर अप्लाई करें। इससे आपका बेस मेकअप पूरी तरह से सेट हो जाएगा। इसके बाद ब्लशर यूज करें। फिर आई मेकअप करें। इसके लिए आईनाइनर, मस्कारा, काजल लगाएं। मस्कारा के दो कोट लगाने से आपकी पलकें बहुत खूबसूरत लगेंगी। इसके बाद आप लिपस्टिक और बिंदी भी लगाएं। लिपस्टिक हमेशा लॉन्ग लास्टिंग लगाएं ताकि बार-बार लिपस्टिक का टचअप ना देना पड़े। मेकअप कंप्लीट करने के बाद हाईलाइटर जरूर लगाएं।

सवाल : मेरी उम्र 24 साल है। मेरे नेल्स बहुत जल्दी टूट जाते हैं। मैं इनकी ऑयल से मसाज भी करती हूं, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ रहा। हेल्दी नेल्स के लिए मैं क्या करूं?

आरती, कोरिया

जवाब : सबसे पहले आप यह जानने की कोशिश करें कि आपके नेल्स जल्दी-जल्दी टूटते क्यों हैं? इसकी वजह आपमें प्रोटीन की कमी हो सकती है। असल में नेल्स प्रोटीन से बनते हैं, ऐसे में आपको अपनी डाइट में प्रोटीन का इनटेक बढ़ाना चाहिए। इसके लिए आप न्यूट्रिशनिस्ट से संपर्क कर अपने लिए डाइट चार्ट बनवा सकती हैं। जहां तक घर में ही नेल्स की केयर की बात है तो जरूरी है कि आप अपने नेल्स की फॉइलिंग करती रहें। नेल्स राउंड शेप में रखें। शार्प शेप वाले नाखून भी ईजिली टूट सकते हैं। आप चाहें तो नेल्स को स्ट्रेंथ देने के लिए नेल पॉलिश या फिर नेल्स जैल लगा सकती हैं। इसके अलावा क्यूटिकल्स पर कोई क्यूटिकल क्रीम अप्लाई करें। आप नेल्स की मसाज करने के लिए गुनगुने ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल कर सकती हैं।

सवाल : मेरी उम्र 30 साल है। मेरी पलकों के बाल कम होते जा रहे हैं। कृपया बताएं मैं क्या करूं?

खुशबू, पंचकुला

जवाब : अगर पलकों के बाल झड़ रहे हैं तो इसका मतलब है कि इनमें स्ट्रेंथ नहीं है। इसके लिए आप 10 ग्राम कैस्टर ऑयल और 10 ग्राम ऑलिव ऑयल में विटामिन ई के दो कैप्सूल्स तोड़कर डालें। इन्हें आपस में अच्छी तरह मिला लें। इस मिक्सचर से रात को सोने से पहले पलकों की कुछ देर मसाज करें। रात भर तेल को यूं ही पलकों पर लगा रहने दें। इससे आपकी पलकों के बालों को स्ट्रेंथ मिलेगी, वो टूटेंगे नहीं। वैसे अगर आप घनी पलकें चाहती हैं तो आई लैश एक्सटेंशन करवा सकती हैं। इसके लिए आप एक्सपर्ट से मिल सकती हैं।

सवाल : मेरी उम्र 33 साल है। मेरे चेहरे पर डार्क स्पॉट्स बढ़ते जा रहे हैं। कृपया कोई समाधान बताएं?

साधना, सिरसा

जवाब : फेस पर डार्क स्पॉट्स क्यों है, यह जानना बहुत जरूरी है। आमतौर पर हार्मोनल इंबैलेंस की वजह से ऐसा होता है। इसलिए आप पहले अपना टेस्ट करवाएं और डॉक्टर की बताई हुई दवा लें। तभी आपके डार्क स्पॉट होने बंद हो सकेंगे। जहां तक आपके फेस पर हो गए डार्क स्पॉट्स की बात है, तो उस पर कुछ घरेलू उपाय आजमा सकती हैं। इसके लिए 10 ग्राम ऐलोवेरा जैल में 2 विटामिन ई के कैप्सूल मिला लें। इसे अच्छी तरह मिक्स कर लें। तैयार ऑयल को अपने डार्क स्पॉट्स पर लगाकर मसाज करें। इस प्रक्रिया को एक-दो महीने तक दोहराएं। इस तरह डार्क स्पॉट्स में कुछ कमी आ जाएगी।

सवाल : मेरी उम्र 22 साल है। मेरी स्किन का कॉम्पलेक्शन डस्की है, गर्मियों में मैं कौन सी डे-क्रीम यूज करूं?

भूमि, कटनी

जवाब : सबसे पहले जान लें कि स्किन कॉम्पलेक्शन का क्रीम सेलेक्शन से कोई रिलेशन नहीं होता है। इसके बजाय आपको अपनी स्किन टाइप का ध्यान रखने की जरूरत है। ऑयली और नॉर्मल स्किन पर मॉयश्चराइजिंग क्रीम यूज करें, ड्राय स्किन के लिए थिक क्रीम यूज करें। गर्मी के दिनों में एसपीएफ यानी सनस्क्रीन वाली क्रीम का ही यूज करें। सनस्क्रीन तीन से चार घंटे तक ही इफेक्टिव रहती है। अगर आप ज्यादा देर के लिए घर से बाहर रहती हैं तो आप चार घंटे बाद दोबारा फेस को वॉश करके सनस्क्रीन लगाएं। ध्यान रखें कि सनस्क्रीन में मॉयश्चराइजर जरूर हो। यह स्किन को प्रोटेक्ट करती है, टैनिंग से बचाती है और स्किन ग्लो करती है।

Tags

Next Story