Benefits of baking soda: किचन में रखा बेकिंग सोडा चेहरे के लिए फायदेमंद, इन समस्याओं से दिलाता है निजात

Benefits of Baking Soda: बदलती लाइफस्टाइल का फर्क न केवल हमारे रहन-सहन पर पड़ा बल्कि स्किन संबंधी दिक्कतें भी तेजी से बढ़ी हैं। एक समय ऐसा हुआ करता था, जब लोगों को अपनी स्किन के लिए एक रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती थी, वहीं आज लोग बिना ब्यूटी प्रोडक्ट्स के रह ही नहीं सकते हैं। इसका सबसे कारण स्किन पर तमाम तरह की दिक्कते जैसे मुहांसे, छाइयां, डार्क सर्कल आदि आना है।
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिना पैसे खर्च किए अपने चेहरे को कैसे क्लिन और ग्लोइंग बना सकते हैं। हमारे रसोई घर में कई ऐसी सामग्रियां पाई जाती हैं, जिसका उपयोग आप मुख्य रूप से खाना बनाने के साथ-साथ बीमार होने पर इलाज के रूप में करते हैं। क्या जानते हैं कि बेकिंग सोडा आपकी स्किन के लिए कितना फायदेमंद है। इसमें कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो स्किन संबंधी समस्या को दूर करने में मदद करता है। जानिए बेकिंग सोडा के फायदे...
ब्लैकहेड्स को करता है दूर
अगर आप भी ब्लैकहेड्स से परेशान हैं, तो आप इस पेस्ट का इस्तेमाल कर इससे छुटकारा पा सकते हैं। इस पेस्ट को बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में बेकिंग पाउडर लें। उसके बाद इसमें पानी मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इसके बाद इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें। यह पेस्ट स्किन के रोमछिद्रों को क्लीन कर मुंहासों और ब्लैकहेड्स को खत्म करने में मदद करता है।
त्वचा को बनाता है सॉफ्ट
बेकिंग सोडा में पाए जाने वाले गुण चेहरे की कोमलता को बढ़ाने के साथ डेड स्किन सेल्स को हटाने में सहायक होता है।
पिंपल्स और एक्ने को रखता है दूर
बेकिंग सोडा में पाए जाने वाले एंटीबैक्टीरियल गुण मुंहासे और एक्ने को दूर करने में मदद करता है। ये गुण पोर्स (रोमछिद्र) को साफ करता है, जिसकी वजह से मुंहासे कम होते हैं। इसके साथ ही ये स्किन के पीएच लेवल को बैलेंस करता है, जो त्वचा पर जमे ऑयल को कम करने में मदद करता है।
स्किन कलर को करता है क्लीन
अगर आप भी अपने स्किन कलर से परेशान हैं, तो यह हैक आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा। बेकिंग सोडा को नहाने वाले पानी में मिलाकर स्नान करें। ऐसा करने से स्किन कलर में सुधार होता है।
स्किन एलर्जी का इलाज
अगर आपकी स्किन पर भी जलन की समस्या बनी रहती है, तो आप बेकिंग सोडा को पानी में घोल तैयार करें। अब इस लेप को अपने चेहरे पर लगाएं। बेकिंग सोडा स्किन इचिंग, जलन जैसी समस्याओं में राहत देता है।
Also Read: Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी के मौके पर परिजन और दोस्तों को भेजें ये मैसेज, हो जाएंगे खुश
Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS