Benefits Of Being Single: यहां देखिए सिंगल लाइफ के जबरदस्त फायदे, शादीशुदा लोगों को होने लगेगी जलन!

Benefits Of Being Single: यहां देखिए सिंगल लाइफ के जबरदस्त फायदे, शादीशुदा लोगों को होने लगेगी जलन!
X
जिस तरह शादी शुदा और रिलेशन में रह रहे लोगों के लिए बहुत से फायदे होते हैं, ठीक उसी तरह सिंगल (Benefits Of Being Singles) रहने का भी बहुत लाभ है।

Benefits Of Being Singles: अब तक आपने शादीशुदा और रिलेशनशिप में रहने वालो के लिए फायदे सुने होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिंगल रहने के भी अपने अलग ही फायदे हैं। जी हां, आज हम आपको बताएंगे की सिंगल रहने के कितने और क्या फायदे हैं, इस बात पर आपके शादीशुदा दोस्तों को भी आप से जलन होने लगेगी कि आपकी लाइफ कितनी अच्छी है। ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिन्हे रिलेशनशिप में आने के बाद अपनी सिंगल लाइफ याद आती है, आप अपनी आजादी को मिस करने लगते हैं क्योंकि अब आपको अपने किसी भी फैसले में अपने पार्टनर को भी इन्वॉल्व करना पड़ता है। ऐसी और भी बहुत सी वजहें जो सिंगल लोगों की लाइफ को बेहतर बनती हैं। तो आइये शुरू करते हैं:-

सेल्फ केयर में दिलचस्पी (interested in self care)

जब आप किसी के साथ रिलेशन में होते हैं तो आपके पास खुद के लिए वक्त ही नहीं होता है, आपका पूरा वक्त और ध्यान अपने पार्टनर से बात करने में चला जाता है। यही कारण है कि आप अपने ऊपर ध्यान नहीं दे पाते हो आपके दिमाग में बस आपके पार्टनर के ख्याल ही चलते रहते हैं। वहीं अगर आप सिंगल हो तो आप सेल्फ केयर पर बहुत अच्छी तरह से ध्यान दे सकते हो। आप अपनी फिटनेस और पर्सनालिटी पर अच्छी तरह से काम कर सकते हो।

टेंशन फ्री लाइफ (tension free life)

जब आप रिलेशन में होते हो या शादीशुदा होते हो तो आपको अपने साथ-साथ अपने पार्टनर की भी चिंता करनी होती है। शादीशुदा लोगों पर जिम्मेदारी बढ़ जाती है, लोगों की आपसे एक्सपेक्टेशन बढ़ने लगती है। इस साड़ी चीजों का स्ट्रेस आपको मेंटली परेशान करने लगता है, लेकिन आप सिंगल हैं तो आपको सिर्फ अपने बारे में सोचना है और अपने करियर पर फोकस करना है। इससे आप खुश रहते हो और आपको स्ट्रेस भी कम होता है।

सुकून की नींद (restful sleep)

अगर आप किसी के साथ रिलेशनशिप में होते हैं तो सुबह के गुड मॉर्निंग से रात के गुड नाईट तक आपका पूरा ध्यान अपने पार्टनर पर ही होता है। आप इन टेक्स्ट मैसेज को कुछ ज्यादा ही सीरियसली ले लेते हैं, वहीं अगर आप शादीशुदा है तो आपको सुबह जल्दी उठना पड़ता है। वहीं अगर आप सिंगल है तो आप अपनी मर्जी से जितना चाहे उतना सो सकते हैं, कोई आपसे कुछ नहीं कहेगा।

करियर को लेकर समस्या (career problem)

ये समस्या ज्यादातर शादीशुदा महिलाओं में देखने को मिलती है, दरअसल कुछ लड़कियां ऐसी होती हैं जो शादी के बाद भी काम करना चाहती है। लेकिन उनके पति और ससुराल वाले उन्हें जॉब करने की इजाज़त नहीं देते हैं, अगर आप सिंगल है तो आप अपनी मर्जी से चाहे तो जॉब कर सकती हैं ना पसंद आये तो अपना बिजनेस भी शुरू कर सकती हैं।

Tags

Next Story