Skin Care Tips: चेहरे पर लगाएं हल्दी का फेस पैक, दूर होंगी ये समस्याएं

Skin Care Tips: चेहरे पर लगाएं हल्दी का फेस पैक, दूर होंगी ये समस्याएं
X
हल्दी (Turmeric) में कई औषधीय गुण पाएं जाते हैं। यह आपके स्वास्थ्य (Health) के लिए तो बेहद फायदेमंद होती ही है। इसके साथ ही यह आपके स्किन के लिए भी अच्छी होती है।

Haldi Face Mask: हल्दी (Turmeric) में कई औषधीय गुण पाएं जाते हैं। यह आपके स्वास्थ्य (Health) के लिए तो बेहद फायदेमंद होती ही है। इसके साथ ही यह आपके चेहरे के लिए भी अच्छी होती है। अगर आप ड्राई स्किन, खुलजी पिंपल्स और एजिंग स्पॉट्स से परेशान हैं तो आप हल्दी का फेसपैक अपने चेहरे पर लगा सकती हैं।

सामग्री

-हल्दी-आधा छोटी चम्मच

-शहद- एक चम्मच

-कच्चा दूध- आधा चम्मच

विधि

-एक छोटा बाउल लें और उसमें इन सभी सामग्रियों को अच्छे से मिला लें।

-इसके बाद अपने चेहरे को अच्छे से धोकर हल्दी फेस पैक को अपने चेहरे पर अप्लाई करें।

-आप यह फेसपैक अपने चेहरे पर 10 मिनट तक रख सकती हैं और इसके बाद पानी से अपना फेस धो लें।

-हफ्ते में तीन दिन यह फेसपैक चेहरे पर लगाने से आपके एजिंग के निशान दूर होते हैं।

क्या पाया जाता है हल्दी में

हल्दी एंटीबैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होती है। यह आपकी स्किन का टाइट बनाने, झाइयों को खत्म करने और दाग-धब्बे मिटाने में मदद करेत हैं।

Tags

Next Story