Independence Day 2023: अगर बना रहे घूमने का प्लान, तो इस 15 अगस्त पर जरूर देखें ये फूलों का शहर

Independence Day 2023: 15 अगस्त ये पर्व भारतवासियों के आजादी का प्रतीक है। इस पर्व को पूरे भारत वर्ष में बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस को मनाने के लिए लोग कई महीनों पहले से इसकी तैयारी में लग जाते हैं। इस पर्व के समारोह को देखने के लिए लोग बहुत दूर-दूर से आते हैं। अगर आप भी ऐसी जगहों पर जाना चाहते हैं या जाने का प्लान कर रहे हैं, तो साउथ इंडिया की इस जगह पर जरूर जाएं।
15 अगस्त के दिन इस जगह पर मानों एक अलग और अद्भुत दुनिया बसती है। अगर आप भी फूलों का शहर देखना चाहते हैं, तो स्वतंत्रता दिवस के महीने पर जरूर जाएं। यह फूलों का शहर कहीं और नहीं भारत के साउथ में बसे बेंगलुरु में है। यह शहर 15 अगस्त को फूलों की चादर से सजा हुआ होता है। आजादी का जश्न बेंगलुरु में एक अलग ही अंदाज में मनाया जाता है।
लालबाग बोटैनिकल गार्डन
बेंगलुरु में बसा लालबाग बोटैनिकल गार्डन 15 अगस्त को फूलों की चादर से ढका हुआ रहता है। इस दिन यहां पर फ्लावर शो का आयोजन किया जाता है, जो देखने बेहद दिलचस्प और बेहद अट्रैक्टिव होता है। यहां पर 70 हजार से ज्यादा फूलों को लाया जाता है, जिसमें गुलाब, गेंदा जैसे हजारों किस्म के फूल शामिल होते हैं।
टाइमिंग एंड एंट्री फीस
लालबाग बोटैनिकल गार्डन में फ्लावर शो का समय सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक का तय किया गया है। इस जगह पर जाने के लिए एंट्री फीस भी कुछ इस तरह से रखी गई है। बड़े लोगों की एंट्री फीस 70 रुपये, तो वहीं बच्चों की एंट्री फीस 30 रुपये तय की गई है, लेकिन यहां पर जो बच्चे स्कूल यूनिफॉर्म में जाएंगे उन पर कोई भी फीस चार्ज नहीं की जाएगी। गार्डन को मनमोहक बनाने का काम केवल फूल नहीं करते, बल्कि उनके साथ लगाए गए ग्लास हाउस, फ्लोर क्लॉक और लालबाग रॉक इसे अद्वितीय बनाता है।
Also Read: 15 अगस्त की छुट्टियों को बनाएं खास, घूमने के लिए जाएं इन शानदार शहर
अन्य घूमने वाली जगह
इस गार्डन तक पहुंचने के लिए आपको बेंगलुरु में चलने वाले लोकल ट्रांसपोर्ट को लेना पड़ेगा। वहीं, लालबाग बोटैनिकल गार्डन के आस-पास घूमने वाली जगहों में बैंगलोर पैलेस, समर पैलेस, स्नो सिटी, कब्बन पार्क और इस्कॉन टेंपल शामिल है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS