Winter Vacation में उठाना चाहते हैं एडवेंचर से रोमांस तक का लुत्फ, यहां देखें Cheapest Destinations

Budget Friendly Destinations For Winter Vacation: दिवाली (Diwali Celebration) उत्सव खत्म होने के बाद अब सर्दियों (Winter) ने दस्तक देना शुरू कर दिया है, सभी घरों में इस वक्त सबसे बड़ा कन्फ्यूजन इस बात को लेकर रहता है कि रात को सोते समय पंखा चलाएं या नहीं? अगर पंखा चलते हैं तो कुछ देर में ठंड लगने लगती है और नहीं चलाते हैं तो गर्मी और मच्छरों के कारण नींद नहीं आती। आपकी इस रोजमर्रा की जिंदगी में थोड़ी सी एक्साइटमेंट (Travel Destination For Winter Vacation In India) का तड़का लगाने के लिए आपको आने वाली सर्दियों की छुट्टियों में कहीं बाहर घूमने जाना चाहिए। वैसे तो ज्यादातर लोग अपनी छुट्टियों को कंबल या चादर में घुसे हुए, मूंगफली, गजक और हॉट चॉकलेट के साथ मूवी या सीरीज देखते हुए निकाल देते हैं, लेकिन वहीं कुछ लोगों को नयी चीजें एक्स्प्लोर करना और ठंड के मौसम (Cheap Destinations For Winter Vacation) का भरपूर लुत्फ उठाने में बहुत मजा आता है। इसलिए आज की इस खबर में हम आपको सर्दियों के दौरान भारत में घूमने के लिए कुछ बहुत ही बेहतरीन और बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन (Budget Friendly Destinations) के बारे में बताएंगे, जो आपको अपने गर्म बिस्तरों को छोड़ने और मौसम का सबसे अच्छा आनंद उठाने के लिए लुभाएंगे। तो चलिए बिना वक्त बर्बाद (Cheapest Places To Visit During Winter) किये शुरू करते हैं :-
1. जैसलमेर, राजस्थान (Jaisalmer, Rajasthan)
जैसलमेर की यात्रा के लिए दिसंबर और जनवरी के सर्दियों के महीने बिल्कुल परफेक्ट होते हैं, भले ही राजस्थान साल के अधिकांश समय गर्म और उमस भरा रहता है लेकिन सर्दियों में यहां घूमने का मजा ही कुछ और होता है। जहां डेजर्ट फेस्टिवल, नेरसी म्यूजिक स्कूल, कुलधरा विलेज और सोनार किला आपको एक सांस्कृतिक दौरे पर ले जाते हैं, वहीं एडवेंचर पसंद करने वाले लोग खुदको डेजर्ट कैंपिंग, ऊंट की सवारी, क्वाड बाइकिंग, टिब्बा बैशिंग, पैरासेलिंग और अन्य एक्टिविटीज में बीजी रख सकते हैं।
2. कच्छ का रण, गुजरात (Rann of Kutch, Gujarat)
यह जगह दो महीने तक चलने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम, रण उत्सव के लिए बहुत ज्यादा फेमस है। इसके साथ ही यह जगह अपने पारंपरिक जायके, प्रामाणिक हस्तशिल्प, रेगिस्तानी सफारी, स्टारगेजिंग, और सफेद भूमि के लिए भी दुनियाभर में बहुत मशहूर है। बता दें कि कच्छ महोत्सव में दुनिया भर से हजारों यात्रियों का स्वागत किया जाता है, इसलिए आपको एक यात्रा की योजना बनानी चाहिए और अपनी बुकिंग पहले से कर लेनी चाहिए।
3. गुलमर्ग, कश्मीर (Gulmarg, Kashmir)
भारत के उत्तर में स्थित यह पहाड़ी शहर साल भर टूरिस्ट की भीड़ से खचाखच भरा रहता है, लेकिन अगर बात करें सर्दियों के मौसम की तो विंटर में यहां का अट्रैक्शन दिल छू जाने वाला होता है। बर्फ से ढके दृश्यों और जमी हुई झीलों के कारण यह स्थान स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसे स्नो स्पोर्ट्स के लिए परफेक्ट बन जाता है। कई रास्तों में से एक पर ट्रेकिंग, जो कि मौसम के गुजरने के साथ और भी कठिन हो जाता है, एडवेंचर पसंद करने वालों के लिए एड्रेनालाईन की लालसा को संतुष्ट कर सकता है।
4. मनाली, हिमाचल प्रदेश (Manali, Himachal Pradesh)
हिमाचल प्रदेश का यह हिल स्टेशन स्नो लवर्स, हनीमून मनाने वालों और एडवेंचर पसंद करने वालों का स्वर्ग है। चाहे आप सोलंग घाटी में पैराग्लाइडिंग करना चाहते हों, रोहतांग दर्रे तक बाइक से जाना चाहते हों, या जोगिनी झरने तक पैदल यात्रा करना चाहते हों, मनाली आपको एक अद्भुत एक्सपीरियंस देगा और आपको बार-बार वापस आने के लिए प्रेरित करेगा।
5. उदयपुर, राजस्थान (Udaipur, Rajasthan)
उदयपुर, जिसे "पूर्व का वेनिस" माना जाता है, में ऐसा आकर्षण है जो हर साल दुनिया भर से लाखों टूरिस्ट को आकर्षित करता है। इसका उत्तर राजसी लेक पैलेस, फतेह सागर झील, जग मंदिर, पिछोला झील और मध्य युग के मास्टरपीस में पाया जा सकता है। यहां पर्यटकों की संख्या विशेष रूप से सर्दियों में बढ़ जाती है, क्योंकि झीलें और आसपास की अरावली पहाड़ियां टूरिस्टों के लिए आदर्श तापमान बनाए रखने के लिए मिलकर काम करती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS