Karwa Chauth 2023: करवाचौथ पर बना रहे पार्टनर के साथ घूमने का प्लान, तो जरूर करें गुजरात की सैर

Karwa Chauth 2023: करवाचौथ पर बना रहे पार्टनर के साथ घूमने का प्लान, तो जरूर करें गुजरात की सैर
X
Karwa Chauth 2023: हिंदू शास्त्र के अनुसार, करवा चौथ के पर्व का बहुत अधिक महत्व है। इस पर्व को देशभर में बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं निर्जला व्रत रख अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करती हैं।

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ का पर्व देश के अधिकतर हिस्से में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं सूर्य के उदय होने से लेकर सूर्यास्त तक निर्जला व्रत रखती हैं। इसके साथ ही पूरा दिन पूजा की तैयारियां करती हैं। तैयारी पूरी होने के बाद सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर चंद्रमा को जल का अर्घ देकर पति को छलनी से देखकर पानी पीती हैं।

करवा चौथ का पर्व

पंचांग के अनुसार, प्रत्येक वर्ष करवा चौथ का पर्व कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। इस हिसाब से इस साल करवा चौथ 1 नवंबर, 2023 को पड़ रहा है। इस दिन महिलाएं पति की लम्बी उम्र का व्रत रखती हैं। अगर आप भी अपनी लाइफ पार्टनर को स्पेशल फील करवाना चाहते हैं, तो उनके साथ कहीं घूमने का प्लान कर सकते हैं। आपको बता दें कि अगर आप अपनी पत्नी को घुमाने के लिए ले जा रहे हैं, तो कोशिश करें कि एक दिन पहले या एक दिन बाद जाएं। आज हम आपको एक ऐसी ही ट्रिप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप कम बजट में भी घूम सकते हैं।

सापुतारा झील (Saputara Lake)

करवाचौथ के पर्व पर आप अपनी पत्नी को सापुतारा लेक घुमाने ले सकते हैं। यह लेक गुजरात में स्थित है। सातपुरा लेक बेहद ही सुकून और शांति वाली जगह है। अगर आपके पार्टनर को वोटिंग करना पसंद है, तो यह ट्रिप बेस्ट साबित होगी। यह लेक सापुतारा हिल स्टेशन से 1.5 किमी की दूरी पर मौजूद है।

गिरा वाटरफॉल (Gira Waterfalls)

गुजरात में स्थित गिरा वाटरफॉल का नजारा आपके सरप्राइज ट्रिप में चार-चांद लगाने का काम करेगा। इसलिए इस जगह की खूबसूरती को देखना न भूलें। आपको बता दें कि यह वाटरफॉल गुजरात के डांग जिले में वाघई गांव के पास मौजूद है।

नागेश्वर महादेव मंदिर

भारत के 12 ज्योतिर्लिंगों में से नागेश्वर महादेव मंदिर एक है। करवाचौथ के मौके पर आप अपनी पत्नी को गुजरात के नागेश्वर महादेव मंदिर दर्शन के लिए ले जा सकते हैं। इस मंदिर में महादेव की विशाल मूर्ति स्थापित है।

Also Read: Weekend Destinations: वीकेंड पर बनाएं इन जगहों पर घूमने का प्लान, कम बजट में परफेक्ट ट्रिप

Tags

Next Story