वैलेंटाइन डे के लिए प्लान करें बेहतरीन डिनर डेट, दिल्ली में इन जगहों पर बिताएं क्वालिटी टाइम

Valentine's Day Special Dinner Date: सभी कपल्स को फरवरी (February) के महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है। यही वो महीना है जिसमें ऑफिशियली पूरे 9 दिन प्यार करने वालों और प्यार का इजहार करने की इच्छा कर रहे लोगों के लिए रखे गए हैं। ऐसे में पालक झपकते ही जनवरी बीतने वाला है और फरवरी की शुरुआत में ज्यादा वक्त नहीं रह गया है। यही कारण है कि वैलेंटाइन डे (Valentine's Day Week) को लेकर लोगों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी है। तो क्या आप भी अपने पार्टनर के साथ डेट (Best Destinations For Dinner Date) पर जाने का प्लान बना रहे हैं? अगर आप किसी रोमांटिक, कोजी और थोड़ी फैंसी डेट प्लान करना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे अहम सवाल ये है कि आप डेट पर जाएंगे कहां? ये सवाल सुनने में जितना मुश्किल लग रहा है असल में इतना मुश्किल नहीं है, इसके लिए आपको घंटों इंटरनेट पर तलाश करने की जरुरत नहीं है। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आपकी मुश्किल का हल हम कर देते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि आप दिल्ली में किन जगहों पर डेट के लिए जा सकते हैं।
1. सेविला - द क्लेरिजेज (Sevilla - The Claridges)
अगर आप अपने पार्टनर को किसी फैंसी जगह डेट पर ले जाना चाहते हैं तो यह निश्चित रूप से दिल्ली के सबसे रोमांटिक रेस्तरां में से एक है। जिसमें बेहतरीन कैंडललाइट डिनर सीटिंग और खाना भी लाजवाब है।
Address: द क्लेरिजेज 12, डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम रोड, मोतीलाल नेहरू मार्ग एरिया, नई दिल्ली।
2. टी-डी रेस्टोरेंट (Tee-Dee Restaurant)
मजनू का टीला दिल्ली में यंगस्टर के बीच काफी फेमस है। यही वजह है कि यहां लोगों की भीड़ लगी रहती है। लेकिन क्या आप जानते हैं खाने और शॉपिंग के अलावा वैलेंटाइन डे के मौके पर यहां क्वालिटी टाइम भी स्पेंड कर सकते हैं। अगर आप वैलेंटाइन के दिन अच्छे से रेस्टोरेंट में अपने लव्ड वन्स के साथ डिनर डेट पर जाने की प्लानिंग कर रही हैं तो आप टी-डी रेस्टोरेंट जा सकते हैं। यहां आपको स्पेशल तिब्बत का खाना मिलेगा। यह जगह आपके बजट में भी आ जाएगी।
Address: टी-डी रेस्टोरेंट H-32, न्यू अरुणा कॉलोनी, मजनू-का-टीला में है।
3. ले सर्क (Le Cirque)
अगर आप एक क्लासिक गोरमेट डाइनिंग एक्सपीरियंस (classic gourmet dining) की तलाश कर रहे हैं, तो ले सर्क बेहतरीन ऑप्शन है। ये एशिया में खुलने वाला पहला फ्रेंच-इटालियन रेस्तरां है। ये अपनी शानदार सर्विस, स्वादिष्ट भोजन और रोमांटिक डिनर या लंच के लिए अट्रैक्टिव ऑउटडोर सीटिंग के लिए फेमस है।
Address: लीला पैलेस, 10वीं मंजिल, डिप्लोमैटिक एन्क्लेव, चाणक्यपुरी, नई दिल्ली।
4. ब्लूज रेस्टोरेंट (Blues Restaurant)
अगर आप वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को बेहतरीन सरप्राइज देना चाहते हैं तो ब्लूज रेस्टोरेंट बिल्कुल परफेक्ट जगह है। इस जगह पर आप अपने पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकेंगे बेहतरीन खाने के साथ मीठी बातें करने में आपको बहुत मजा आएगा।
Address: इस रेस्टोरेंट के पास राजीव चौक मेट्रो है। ब्लूज रेस्टोरेंट एन ब्लॉक में है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS