Rebonding के बाद रखें बालों का खास ख्याल, यहां देखें सावधानियां

Hair Care Tips After Rebonding: आजकल के समय में महिलाएं स्किन केयर ही नहीं हेयर केयर रूटीन को भी फॉलो करती हैं। किसी भी महिला की खूबसूरती बढ़ाने में उनके बालों का अहम योगदान होता है। ऐसे में बालों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए महिलाएं कई अलग-अलग तरीके अपनाती हैं। वहीं, कुछ महिलाएं ऐसी भी होती हैं, जो अपने बालों पर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करती हैं, जैसे- रिबॉन्डिंग, स्ट्रेटनिंग, हेयर कर्ल्स आदि। हालांकि, यह सभी चीजें पल भर की चांदनी के जैसे होते हैं, क्योंकि ये सभी चीजें करवाने के बाद आपको अपने बालों का ध्यान ओर ज्यादा रखना होता है।
ऐसे में अगर आप अपने बालों में रिबॉन्डिंग करवाने की सोच रही हैं, तो आपको कुछ अहम बातों का ख्याल रखना होगा। आपको बालों की एक्स्ट्रा केयर इसलिए करनी है, क्योंकि इसके बाद आपके बाल बहुत ही सेंसिटिव हो जाते हैं और जल्दी खराब हो सकते हैं। आइये जानते हैं, आपको बालों में रिबॉन्डिंग (Rebonding) करवाने के बाद किन बातों को भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
बालों में रिबॉन्डिंग करवाने के बाद इन बातों का रखें खास ख्याल
धूप से बालों का बचाव करना बहुत जरूरी
बता दें कि रिबॉन्डिंग करवाने के बाद आपको बालों को धूप से बचाना चाहिए। जैसा की हमने आपको बताया कि रिबॉन्डिंग के बाद बाल सेंसिटिव हो जाते हैं। इस वजह से सूरज की यूवी रेज आपके बालों को बहुत आसानी से नुकसान पहुंचा सकती हैं, इसलिए रिबॉन्डिंग के बाद आपको धूप में निकलने से बचना चाहिए। इसके साथ ही अगर आपको मजबूरन धुप में कहीं बाहर जाना पड़े तो बालों में सीरम लगाना बिल्कुल नहीं भूलना चाहिए।
बालों को पानी से दूर रखना बहुत जरूरी
अगर आप बालों में रिबॉन्डिंग करवाते हैं, तो आपको अपने बालों को पानी से भी बचाना पड़ता है। ऐसे में आपको अपने बालों को कम से कम तीन-चार दिनों तक पानी से दूर रखना चाहिए। बालों को पानी से बचाने के पीछे की वजह ये है कि बालों में पानी लगाने से रिबॉन्डिंग पर बुरा असर पड़ता है और बाल अपने पहले वाले शेप और सिचुएशन में आ जाते हैं। इससे आपका रिबॉन्डिंग ट्रीटमेंट और पैसे दोनों खराब हो सकते हैं।
बालों को हर वक्त खोल कर रखना बहुत जरूरी
रिबॉन्डिंग करवाने के बाद आपको अपने बालों को खुला रखना चाहिए। ऐसे में रिबॉन्डिंग करवाने के बाद आपको बालों में चोटी बांधना, बालों को कान के पीछे करना, जूड़ा बनाना और क्लिप लगाने जैसे स्टाइल्स से बचना चाहिए। इसके साथ ही आपको बालों में तेल लगाने से भी बचना चाहिए।
गर्म पानी से भूलकर भी न धोएं बाल
बालों में रिबॉन्डिंग करवाने के बाद आपको भूलकर भी हेयर वॉश के लिए गर्म या गुनगुने पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से बालों का मॉइश्चर खत्म हो जाता है। इस वजह से बाल फिर से पहले की तरह ही कर्ली हो जाते हैं और आपका रिबॉन्डिंग करवाना बर्बाद हो सकता है। वैसे तो आपको बालों को कभी भी गर्म पानी से नहीं होना धोना चाहिए, नॉर्मल पानी से ही बालों को धोना बेहतर होता है। इसके साथ ही जब भी बालों में शैंपू करें तो कंडीशनर इस्तेमाल जरूर करें।
Also Read: Hair Oiling: बालों में नहीं लगाते तेल तो सावधान! ये होंगे नुकसान
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS