Beards Growth: अगर आप भी कम बियर्ड ग्रोथ से परेशान हैं, तो इन घरेलू ऑयल्स का करें इस्तेमाल

Tips to Increase Beard Growth: कई पुरुषों में टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन (Testosterone Hormone) की कमी के कारण बियर्ड्स बहुत ही कम आती है। ऐसे में हर कोई फास्ट बियर्ड ग्रोथ के लिए ना जाने कितने ही महंगे और केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इसके बावजूद ज्यादातर पुरुषों की दाढ़ी पतली और कम ही नजर आती है। हालांकि, आप कुछ नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपके फेशियल हेयर ग्रोथ (Facial Hair Growth) को बढ़ाने में मदद करते हैं। यह ऑयल न सिर्फ पुरुषों की दाढ़ी घनी करते हैं, बल्कि अन्य तरह की समस्याएं जैसे, रूसी, खुजली और ड्रायनेस (Skin Care Tips) को भी दूर कर सकते हैं।
बियर्ड ऑयल इस्तेमाल करने का तरीका
बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल करने के लिए आपको हर दूसरे दिन शॉवर लेने के बाद इन्हें लगाना चाहिए। इसके लिए आपको अपनी हथेलियों में तेल की एक दो बूंद लेकर शुरुआत करें। हथेलियों को आपस में रगड़ें और तेल को फैला लें। फिर हल्के हाथों से आपको अपनी दाढ़ी में तेल की मालिश करनी चाहिए। आपको तब तक मालिश करते रहना है, जब तक कि तेल दाढ़ी में एब्सॉर्ब नहीं हो जाता है।
बियर्ड ग्रोथ के लिए घरेलू नुस्खे:-
- जैतून के तेल का करें इस्तेमाल (Olive oil)
दाढ़ी की ग्रोथ के लिए आप जैतून के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह बालों की ग्रोथ के साथ ही, उन्हें झड़ने या रूसी को रोकने में भी मदद करता है। हालांकि, यह तेल थोड़ा गाढ़ा होता है इसलिए दाढ़ी पर इसको लगाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है।
- आर्गन तेल भी कर सकते हैं इस्तेमाल (Argan oil)
बियर्ड्स की ग्रोथ के लिए आप आर्गन तेल को बेहतरीन ऑप्शन मान सकते हैं। यह तेल विटामिन-ई और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होता है, जो बालों में सेल ग्रोथ को बूस्ट करके दाढ़ी के बालों को सुधारने में मदद करते हैं।
- कैस्टर ऑयल भी फायदेमंद (Castor oil)
काली और घनी दाढ़ी के लिए आप कैस्टर ऑयल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह तेल ब्लड फ्लो को बढ़ाता है और दाढ़ी के बालों की जड़ों को मजबूत बनाने में मदद करता है। यह दाढ़ी के बालों को झड़ने से भी रोकता है, इस तेल में एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं। अगर आपकी स्किन ड्राय है, तो यह बेस्ट ऑप्शन है।
Also Read: Men Fashion Tips : पुरूषों के लिए बेस्ट फेश वॉश, कील-मुहांसे और दाग-धब्बों से मिलेगा छुटकारा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS