Home Remedies: Pimples की वजह से खराब हो गई स्किन, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Home Remedies: Pimples की वजह से खराब हो गई स्किन, तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
X
Home Remedies: त्वचा संबंधी समस्या को दूर रखने के लिए हम सभी स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप मुंहासों से बच सकते हैं।

Home Remedies: क्लाइमेट चेंज होने की वजह से हमारी स्किन प्रोब्लम बढ़ जाती है। इनमें से एक समस्या पिंपल्स की भी है। वहीं अगर त्योहार से पहले चेहरे पर पिंपल्स आ जाए तो आप टेंशन में आ जाते हैं और इन्हें ठीक करने के लिए कई तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। जिसका कुछ खास असर चेहरे पर नहीं दिखता है। इसलिए आज हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप पिंपल्स और दाग-धब्बों से छुटकारा पा सकते हैं।

गुलाब जल का करें इस्तेमाल

-मुंहासे के कारण चेहरा खराब लगने लगता है। रोज वाटर स्किन के लिए बेहद लाभकारी है। गुलाब जल न केवल पिंपल्स के लिए फायदेमंद होता है, बल्कि आंखों की सूजन को कम करने में भी मदद करता है।

-मुंहासों पर रोज वाटर का उपयोग करने से पहले एक बाउल में 2 चम्मच गुलाब जल में 2 बूंद टी ट्री ऑयल की डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।

-इसके बाद कॉटन की मदद से इसे पिंपल्स पर लगाएं।

-रोजाना रोज वाटर का इस्तेमाल करने से आपके चेहरे से मुंहासे की समस्या खत्म हो जाएगी।

खीरे का करें इस्तेमाल

-खीरे में पानी की मात्रा अधिक पाई जाती है। खीरा त्वचा को फ्रेश और मॉइस्चराइज रखने में मदद करता है। ऑयली स्किन के कारण भी चेहरे पर पिंपल्स हो जाते हैं। इसलिए आप चेहरे पर खीरा जरूर लगाएं।

-खीरे का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले खीरे को साफ पानी से धो लें।

-इसके बाद खीरे को कद्दूकस कर इसका जूस निकाल लें।

-अब इस रस को कॉटन की मदद से अपने फेस और पिंपल्स पर अप्लाई करें।

-कुछ देर रखने के बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।

मुंहासों को बढ़ने से कैसे रोकें

-कई बार चेहरे पर पहले एक पिंपल्स निकलता है, उसके बाद धीरे-धीरे दाने बढ़ते जाते हैं। ऐसे में इस बात का खास ख्याल रखें कि आपके चेहरे पर ब्लैकहेड्स न हो क्योंकि यह सबसे बड़ा कारण होता है पिंपल्स की ग्रोथ में। कभी-भी ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए नेल्स का उपयोग न करें। इससे चेहरे पर इंफेक्शन बढ़ जाता है।

-पिंपल्स होने पर बार-बार हाथ न लगाएं। गंदे हाथों से बार-बार छूने पर यह समस्या बढ़ सकती है।

-पिंपल्स होने के बाद चेहरे पर मेकअप का इस्तेमाल न करें। इससे आपका चेहरा खराब हो सकता है।

Also Read: Makeup Mistakes: मेकअप करने के दौरान की गई ये गलतियां, स्किन हो सकती है खराब, जानें वजह

Tags

Next Story