घर और किचन को कॉकरोच से इस तरह दिलाएं छुटकारा, यहां देखें बेहतरीन Kitchen Hacks

घर और किचन को कॉकरोच से इस तरह दिलाएं छुटकारा, यहां देखें बेहतरीन Kitchen Hacks
X
Cockroach Hacks: इन आसान किचन टिप्स से घर और किचन को कॉकरोच मुक्त करें।

How To Get Rid Of Cockroaches: घर और किचन में कॉकरोच की समस्या से बहुत से लोग परेशान रहते हैं। कई बार इन कॉकरोच के घर में घूमने-फिरने की वजह हम खुद ही होते हैं। जी हां, जब हम ऑफिस या किन्हीं अन्य कामों की वजह से महीनों घर और किचन में साफ-सफाई नहीं कर पाते हैं, तो ड्रॉर, अलमारी, सिंक की नाली, पाइप, बंद जगहों में कॉकरोच अपना घर बना लेते हैं। कई बार ये कॉकरोच किचन में बर्तनों, भोजन, खाने-पीने की अन्य वस्तुओं में घुस जाते हैं और उन्हें दूषित कर देते हैं। यह हमारी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक साबित होते हैं। अगर आपको कभी किचन में बर्तनों पर कॉकरोच नजर आ जाएं तो इन्हें बिना अच्छी तरह से साफ किए इस्तेमाल ना करें। अगर आप भी कॉकरोच के आतंक से परेशान हैं, तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको इनसे निपटने की बहुत ही बेहतरीन ट्रिक्स बताएंगे। इन किचन हैक्स की मदद से ये कॉकरोच जहां भी छिपे होंगे तुरंत बाहर आकर भागने को या फिर मरने को मजबूर हो जाएंगे। तो चलिए देखें ये बेहतरीन ट्रिक्स...

कॉकरोच को किचन और घर से बाहर भगाने के लिए किचन हैक्स

- अगर आपके किचन या घर में कॉकरोच दिख रहे हैं, तो आप लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। जी हां, लौंग की गंध से ये कॉकरोच भाग जाते हैं। इस ट्रिक के लिए आपको 10-12 लौंग को पीसना है। अब इसमें नीम के तेल को मिक्स करके, इस मिक्सचर को उन जगहों पर स्प्रे कर दें, जहां आपको कॉकरोच नजर आते हैं। लौंग और नीम की स्मेल कॉकरोच को बिल्कुल पसंद नहीं होती। बता दें आप साबुत लौंग को भी नीम के तेल में डालकर रख सकते हैं।

- मिट्टी का तेल भी कॉकरोच को भगाने के लिए बहुत ही अच्छा ऑप्शन है। घर में या किचन में आपको जहां-जहां कॉकरोच का घर दिख रहा है, वहां पर मिट्टी के तेल को छिड़क दें। आप इस तेल में थोड़ा पानी भी मिला सकते हैं। इस उपाय से कॉकरोच आपके घर से भाग जाएंगे।

- कॉकरोच को भगाने के लिए आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें थोड़ी सी चीनी डालकर वहां रखें, जहां पर कॉकरोच मौजूद हैं। आप बेकिंग सोडा और चीनी को पानी में मिलाकर भी छिड़काव कर सकते हैं। इस तरह कॉकरोच आसानी से भाग जाएंगे।

- पुदीने के तेल में थोड़ा सा नमक और पानी मिलाकर कॉकरोच वाली जगहों पर स्प्रे कर सकते हैं। इसके साथ ही, आप चाहें तो घर या किचन में नियमित रूप से हर कोने की साफ-सफाई करते रहें।

Tags

Next Story