Lohri 2023: परिजनों को प्यार भरी शायरी के साथ दें लोहड़ी दी लख-लख वधाइयां, देखें खास SMS और Shayari

Lohri 2023: लोहड़ी (Lohri) सिख धर्म (Sikh Community) के प्रमुख त्योहारों में से एक है। इसे उत्तर भारत में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। लोहड़ी के पावन अवसर पर लकड़ियों और उपलों से आग जलाई जाती है। उस आग के चारों तरफ परिक्रमा करते हुए लोग उसमें मूंगफली, गजक, अनाज आदि चीजें डालकर पूजा करते हैं। लोहड़ी के अवसर पर नई फसल को काटा जाता है और कटी हुई फसल का भोग सबसे पहले अग्नि को लगाया जाता है। आग के चारों तरफ चक्कर लगाकर सभी लोग अपने सुखी जीवन की कामना करते हैं। अब क्योंकि लोहरी का त्योहार बस आने ही वाला है, तो आप अपने दोस्तों और परिजनों को स्पेशल शुभकामनाएं देना चाहते होंगे। ऐसे में आपको टेंशन लेने की जरुरत नहीं है। हम आपके लिए दिल छू जाने वाली बेहतरीन शायरियां और कोट्स लेकर आए हैं।
Lohri 2023 Special Wishes For Family And Friends
- हम आप के दिल में रहते हैं,
इसलिए हर गम सहते हैं,
कोई हम से पहले न कह दे आप को,
इसलिए पहले ही आप को हैप्पी लोहड़ी कहते हैं…
- बोलो तुम्हें लोहड़ी पे क्या उपहार दूं,
दोस्ती चाहिए या जान दे दूं,
स्कूटर, मोटरसाइकिल या कार दूं,
बस इतने से ही हो जाओ खुश,
या दो चार और गप्पे मार दूं
लोहड़ी 2023 की लख लख बधाइयां।
- लोहड़ी की आग आपके दुखों को जला दे,
आग की रोशनी आपकी जिंदगी में उजाले भर दे,
लोहड़ी का प्रकाश आपकी जिंदगी को खुशहाल कर दे,
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज़ हो वैसे-वैसे हमारी दुखों का अंत हो!
लोहड़ी की ढेरों बधाई…
- भांगड़ा- गिद्दा की कर लो तैयारी
आ गई लोहड़ी मनाने की बारी
अब सब इकट्ठे हो जाओ
आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ।
हैप्पी लोहड़ी
- पॉपकॉर्न की खुशबु, मूंगफली रेबड़ी की बहार,
लोहड़ी का त्यौहार और अपनों का प्यार…
थोड़ी सी मस्ती, थोडा सा प्यार,
कुछ दिन पहले से आपको मुबारक हो
लोहड़ी का त्यौहार, हैप्पी लोहरी।
लोहड़ी दी लख लख वधाइयां
Happy Lohri 2023
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS