इन आसान टिप्स के साथ अपनी शादी को बनाएं यादगार, रिश्तेदारों के तानों से भी कर सकते हैं बचाव

इन आसान टिप्स के साथ अपनी शादी को बनाएं यादगार, रिश्तेदारों के तानों से भी कर सकते हैं बचाव
X
Tips for Wedding Preparation: शादी की तैयारियों में इन खास बातों का रखें ख्याल। मेहमान भी खुश हो जाएंगे।

Best Tips for Wedding Preparation: फरवरी के महीने में शादी सीजन चल रहा है, ऐसे में ज्यादातर शादी वाले घरों में लोग शानदार तैयारियां करने में जुटे हुए हैं। आपके घर में भी शादी होने वाली है, तो आपको शादी को बेहतरीन और यादगार बनाने के लिए कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए। इस टिप्स को फॉलो करके आप अपनी लाइफ के सबसे स्पेशल दिन को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं। तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे शादी की तैयारी करने के कुछ अहम टिप्स, जिस पर फोकस करके आप घर की शादी में चार चांद लगा सकते हैं।

अच्छी लोकेशन चुने

अपनी शादी को बेहतरीन और यादगार बनाने के लिए आपका किसी अच्छी लोकेशन का चुनाव करना बहुत जरूरी होता है। खासकर अगर आपकी शादी सर्दियों और बारिश के सीजन में हो रही तो आपको जगह का विशेष ध्यान रखना होता है। ठंड और बारिश के पानी से आपके रंग में भंग नहीं पड़ना चाहिए। ऐसे में शादी के लिए ओपन एरिया का चुनाव बिल्कुल ना करें, जिससे शादी में होने वाली रस्मे और आने वाले सभी गेस्ट कंफर्टेबल महसूस करेंगे।

डेकोरेशन पर रखें खास फोकस

शादी को यादगार बनाने के लिए जबरदस्त डेकोरेशन होना बहुत ही जरूरी है। शादी वेन्यू की सजावट तो होती ही है। साथ में, आपको अपने घर के लिए भी सजावट का समान खरीदना चाहिए क्योंकि शादी वाले घर में सजावट के बिना तो वाइब ही नहीं आती है, लेकिन सजावट के सामान के लिए पहले से बजट रेडी करना बिल्कुल ना भले। वहीं, बार्गेनिंग की मदद से आप कम पैसों में सजावट का बेस्ट सामान खरीद सकते हैं।

मेहमानों के लिए अच्छे अरेंजमेंट

सर्दियों में शादी के दौरान मेहमानों की ट्रेन और फ्लाइट लेट होने की समस्या बहुत ही आम होती है। इस वजह से मेहमानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं और रिश्तेदारों के तानों से बचने के लिए आप घर के किसी सदस्य को गेस्ट अरेंजमेंट की ड्यूटी पर लगा सकते हैं। वहीं, मेहमानों को समय पर रिसीव करने से लेकर उनके ठहरने का इंतजाम करवा देंगे, तो किसी भी मेहमान के नाराज होने के चांस काफी कम हो जाएंगे।

शादी में बेहतरीन मेन्यू का चुनाव करें

शादी के दिन आधे से ज्यादा लोगों को खाने से बहुत तकलीफ होती है। आम जनता की मानें तो शादी का खाना कितना ही अच्छा क्यों न हो लोग इसमें कमी निकालते ही हैं। लेकिन, फिर भी अगर आप खाने का इंतजाम कर रहे हैं, तो अच्छे मेन्यू का चुनाव करें। आप मेन्यू कार्ड में कुछ स्पेशल डिशेज शामिल कर सकते हैं, ऐसे में टेस्टी सब्जियों से लेकर लजीज पकवान, गुलाब जामुन और गाजर का हलवा सर्व करके आप गेस्ट के वेडिंग एक्पीरियंस को बेहतरीन बनाने की कोशिश कर सकते हैं।

हनीमून के लिए पहले से बुकिंग करें

शादी के कामों में बीजी रहने की वजह से कई लोग पहले से अपने हनीमून को प्लान नहीं कर पाते हैं। इस वजह से उनका हनीमून बस आगे बढ़ता रहता है। अगर आप शादी के बाद हनीमून डेस्टिनेशन डिसाइड करते हैं। तो आपको प्लानिंग करने में कई समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है क्योंकि सर्दियों में ट्रेनें लेट होती हैं, इस समय में घूमने के लिए जगहों की कॉस्ट काफी बढ़ जाती है। इससे आपका हनीमून काफी एक्सपेंसिव और बजट के बाहर चला जाता है। यही कारण हुआ कि आपको हनीमून की एडवांस बुकिंग करनी चाहिए।

Tags

Next Story