Best Trekking Destination: ट्रेकिंग करने के लिए खोज रहे हैं बेस्ट जगह, तो करें इन खूबसूरत वादियों को सेलेक्ट

Best Trekking Destination: वादियों में घूमना एक अलग ही सुकून देता है। इन वादियों की खूबसूरती की सबसे खास बात यह होती है कि यह पर आप अकेले भी एन्जॉय कर सकते हैं। बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, शांत वातावरण, सुंदर गांव, पहाड़ों के बीच से होकर बहती हुई नदियां दूसरी दुनिया का एहसास दिलाती है। नेचर लवर्स के लिए पहाड़ों के बीच बसी वादियों के अलावा शायद ही कोई और जगह पसंद आती होगी। अगर आप नेचर लवर्स के साथ-साथ एडवेंचर लवर भी हैं, तो आपके लिए भारत की ये जगह बेस्ट है। भारत की ये खूबसूरत वादियां में आप अक्टूबर में ट्रेकिंग करने जा सकते हैं।
डोडिताल ट्रेक, उत्तराखंड
अगर आप पहली बार ट्रेकिंग करने जा रहे हैं, तो उत्तराखंड का डोडिताल ट्रेक जाना न भूलें। इस जगह पर ट्रेकिंग करने के दौरान आपको यहां की खूबसूरत डोडिताल झील देखने का मौका मिलेगा। इस झील का पानी इतना साफ है कि इसके आरपार देख सकते हैं।
तरसर मार्सर ट्रेक, जम्मू कश्मीर
कश्मीर की वादियों का नजारा देखने की इच्छा हर किसी की होती है। यहां पर हर सीजन मौसम अलग होता है। अगर आप भी इस जन्नत को देखने का प्लान कर रहे हैं, तो तरसर मार्सर जाना न भूलें। ट्रेकिंग के दौरान आप यहां पर अल्पाइन झीलों और बर्फ से ढके पहाड़ों को देख सकते हैं।
खीरगंगा ट्रेक, हिमाचल प्रदेश
हिमाचल प्रदेश में मौजूद खीरगंगा खूबसूरत ट्रेक में से एक है। अगर आप नेचर को करीब से महसूस करना चाहते हैं, तो अक्टूबर में इस जगह पर घूमने का प्लान अवश्य करें। ऊंचे पहाड़, हरे-भरे पेड़-पौधे और कलकल बहती नदी आपका मनमोह लेगें। इस जगह की खास बात यह है कि यहां पर ट्रेकिंग करना बेहद ही आसान है।
संदकफू ट्रेक, पश्चिम बंगाल
ट्रेकिंग का नाम लेते ही लोगों के मन में उत्तराखंड, हिमाचल जैसी जगहों का नाम आता है, लेकिन आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल का संदकफू ट्रेक, ट्रेकिंग की बेस्ट जगहों में से एक है। संदकफू ट्रेक पश्चिम बंगाल की सबसे ऊंची जगह है। यहां पर ट्रेकिंग करने के लिए खूबसूरत गांवों और घने जंगलों से होकर गुजरना पड़ता है, जो आपके ट्रेकिंग को रोमांच से भर देता है। ट्रेकिंग के दौरान आप इस जगह की खूबसूरती को कैमरे में जरूर कैद करें।
Also Read: Travel Destination: हिमाचल के खीरगंगा जाने का कर रहे प्लान, तो जरूर करें ये मजेदार चीजें
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS