बॉलीवुड स्टाइल Pre-Wedding Shoot में डालना चाहते हैं रॉयल रोमांस तो भारत की ये जगहें हैं परफेक्ट ऑप्शन, देखें लिस्ट

Best Pre-Wedding Photoshoot Destinations: भारत में नवंबर से शादियों का सीजन (Shaadi Season) शुरू हो जाएगा, जिसमें ढेर सरे फैमिली फंक्शन, अच्छा खाना, बॉलीवुड गाने और ढोल की थाप पर नाचते लोग इसके साथ ही थोड़ा बहुत रूठना-मनाना भी चलता रहता है। लेकिन जिन 2 लोगों की शादी हो रही है वो एक-दूसरे से आसानी से मिल भी नहीं पाते हैं, रोमांस तो बहुत ही ज्यादा दूर की बात है। दूल्हा-दुल्हन को थोड़ा समय स्केले और साथ बिताने के लिए बड़े जुगाड़ लगाने पड़ते हैं, इन्ही सब जुगाड़ में से एक है प्री वेडिंग फोटोशूट (Pre-Wedding Photoshoot)। मॉडर्न होते समय के साथ ही ज्यादातर कपल्स अपना प्री वेडिंग शूट करवाते ही हैं, यह शूट साथ में रोमांस के 2 सुकून भरे पल (Romantic Photoshoot) बिताने का बहुत अच्छा तरीका होता है। साथ ही इससे आपकी शादी की यादगार एल्बम और भी ज्यादा यादगार हो जाती है, इसलिए प्री-वेडिंग शूट काफी ट्रेंडिंग (Trending Pre-Wedding Phootoshoot) बना हुआ है।
प्री वेडिंग शूट किसी भी कपल के लिए बहुत खास होता है, अगर आप अरेंज मैरिज कर रहे हैं तो शादी से पहले ये थोड़ा सा समय साथ बिताकर आप अपने पार्टनर को अच्छे से जान सकते हैं। वहीं अगर आप लव मैरिज कर रहे हैं तो आपको अपने पार्टनर के साथ थोड़ा क्वालिटी टाइम मिल जाएगा। इस शूट में कपल्स की पहली डेट से लेकर उनके प्यार के परवान चढ़ने और आखिरकार प्रपोज करने तक का सफर कैद किया जाता है। ये प्री वेडिंग फोटोशूट बॉलीवुड थीम पर भी हो सकते हैं, अब सवाल उठता है प्री वेडिंग फोटोशूट जितना स्पेशल (Unique Pre Wedding Shoot Ideas) होता है उसके लिए उतनी ही स्पेशल डेस्टिनेशन (Best Destinations For Pre Wedding Shoot) भी चाहिए होती है। अगर आप भी डेस्टिनेशन को लेकर कंफ्यूज हैं तो आज की खबर आपके बहुत काम की है, हम आपको बताएंगे कि आप किन खूबसूरत और परफेक्ट जगहों पर अपना फोटोशूट करवा सकते हैं। तो चलिए बिना वक्त गंवाए शुरू करते हैं:-
- ताज उम्मेद भवन पैलेस, जोधपुर (Taj Umaid Bhawan Palace, Jodhpur)
यह डेस्टिनेशन राजसी रॉयल्टी और राजपुताना फील के लिए बिल्कुल परफेक्ट ऑप्शन है ताज उम्मेद भवन पैलेस (Taj Umaid Bhawan Palace) उतना ही स्पेशल है जितना कि आपके लाइफ पार्टनर के लिए आपका प्यार। इस डेस्टिनेशन की सुंदरता और रॉयल लुक्स आपके प्री-वेडिंग शूट को और भी ज्यादा रोमांटिक और जादुई (Pre Wedding Photoshoot) बनाने में कामयाब हो जाएगा।
- ताज फलकनुमा, हैदराबाद (Taj Falaknuma, Hyderabad)
अगर आप शादी से पहले शाही फोटोशूट (Pre Wedding Photoshoot) करवाना चाहते हैं तो ताज फलकनुमा पैलेस (Taj Falaknuma) आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। इस महल की नक्काशी और बनावट प्री वेडिंग शूट के लिए बिल्कुल सही कैनवास देने का काम करती है। इस जगह का अट्रैक्शन कुछ प्यारभरे शाही और रोमांटिक पलों को कैद करने के लिए बहुत अच्छा है।
- ओबेरॉय उदयविलास, उदयपुर (Oberoi Udaivilas, Udaipur)
राजसी ओबेरॉय उदयविलास (Oberoi Udaivilas) एक सपने के सच होने जैसा है क्योंकि यह राजसी सुंदरता और शाही भव्यता के बीच एक सुंदर तालमेल है। यह पिछोला झील के तट पर स्थित है जो फोटोज के लिए बहुत ही शानदार व्यू देता है। वेल मैनटैनेड बगीचे, सुंदर फव्वारे, और चौंका देने वाली वास्तुकला आपके फोटोशूट को जिंदगीभर ना भूलने वाला बना देगा। इस महल की शानदार वास्तुकला आपके शूट में विंटेज वाइब्स जोड़ देगी और आपको शूट के लिए एक रोमांटिक और सुंदर स्टोरी (Pre Wedding Photoshoot) बनाने में मदद करेगी। साथ ही साथ दूल्हा और दुल्हन रॉयल्टी (Royal Romance) की तरह महसूस करेंगे।
- कुमारकोम झील रिज़ॉर्ट, कुमारकोम (Kumarakom Lake Resort, Kumarakom)
केरल (Kerala) के आश्चर्यजनक बैकवाटर के साथ फोटोशूट (Pre wedding Photoshoot) करने से ज्यादा बेहतर कुछ और क्या हो सकता है? यह जगह भारत में क्लासिक प्री-वेडिंग शूट के लिए सबसे खूबसूरत जगहों में से एक है। कुमारकोम लेक रिज़ॉर्ट प्री-वेडिंग शूट के लिए एकदम सही रोमांटिक सेटअप है जो आपके स्पेशल पलों के लिए नेचुरल सेटअप के साथ-साथ आरामदायक हाउसबोट और हरे-भरे बैकड्रॉप भी देता है।
- नीमराना किला-महल, अलवर (Neemrana Fort-Mahal, Alwar)
नीमराना किला (Neemrana Fort) एक खूबसूरत विरासत होटल है जो फोटोशूट (Pre Wedding Photoshoot) के लिए दिल को छू जाने वाले व्यू और हरे भरे बगीचे देता है। यह उन कपल्स के लिए एकदम सही है जो रॉयल्टी, विरासत और प्यार का पर्फेक्ट बैलेंस बनाना चाहते हैं। महल की अट्रैक्टिव वास्तुकला नीमराना किले को नई दिल्ली के पास प्री-वेडिंग शूट के लिए सबसे अच्छी जगहों में से एक बनाती है।
- फरीदाबाद: बिल्कुल सही स्थान (Faridabad: Perfect Location)
भारत में सबसे अच्छे प्री-वेडिंग शूट (Pre Wedding Photoshoot) लोकेशन में से एक फरीदाबाद (Faridabad) है, ये परफेक्ट लोकेशन रोमांटिक यादों को कैद करने की आपकी उम्मीदों पर खरा उतरता है। प्री-वेडिंग शूट के लिए मैन मेड और नेचुरल दोनों तरह के सेंस के साथ बहुत ही अच्छी जगह है, यह उन जोड़ों के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन है जो अपने फोटो सेशन के मूड और सेटिंग के साथ कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं।
- पार्क हयात गोवा रिज़ॉर्ट और स्पा, गोवा (Park Hyatt Goa Resort & Spa, Goa)
गोवा में करना चाहते हैं प्री वीडिंग शूट (Pre Wedding Photoshoot) तो पार्क हयात रिज़ॉर्ट और स्पा समुद्र के किनारे पर शादी से पहले शूट के लिए एक बेमिसाल जगह है। सफेद रेतीले बीच और आंखों को सुकून पहुंचाने वाले सनसेट के दृश्य इसे रोमांटिक प्री-वेडिंग शूट के लिए एक लोकप्रिय विकल्प बनाते हैं।
- द रोजेट, नई दिल्ली (Roseate House, New Delhi)
दिल्ली-एनसीआर में रोजेट होटल ब्यूटी और लक्ज़री का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है। हरे-भरे लॉन और कन्टेम्परेरी आर्किटेक्चर इसे मॉडर्न समय के प्री-वेडिंग शूट (Pre Wedding Photoshoot) के लिए लाजवाब मानते हैं। एक बिजी शूटिंग के बाद यहां कोई भी आराम कर सकता है और फिर से तरोताजा हो सकता है। पांच तत्वों - वायु, जल, अग्नि, पृथ्वी और आकाश से प्रेरित होने के कारण, यह स्थान वैलनेस और शांति की भावना देता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS