क्रश को प्रपोज करते वक्त इन अहम बातों का रखें ख्याल, हां में ही होगा जवाब!

Relationship Tips: किसी के साथ प्यार में पड़ना बिल्कुल आसान नहीं होता है। कई लोग अपने क्रश को अपने मन की बात बता देते हैं और कई लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपने प्यार का इजहार नहीं कर पाते और जिंदगीभर पछताते हैं। ऐसा इसलिए होता है कि इन लोगों को रिजेक्शन से डर लगता है, उन्हें लगता है कि वो अपनी क्रश को अपनी फीलिंग्स बताएंगे तो वो उनसे दोस्ती भी खत्म कर देंगी। वैसे तो आपके क्रश का जवाब उनपर डिपेंड करता है, लेकिन आपको प्रपोज करते वक्त कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए। ऐसे में आज की इस खबर में हम आपको कुछ आम गलतियां बताएंगे, जो लोग क्रश को प्रपोज करते वक्त कर देते हैं।
प्रपोज करते वक्त भूलकर भी ना करें ये गलतियां:-
- पब्लिक में ना करें प्रपोज
आपको ध्यान रखना है कि आप अपने दिल की बात बताने की एक्साइटमेंट में अपने क्रश को पब्लिक के बीच सबके सामने प्रपोज ना करें। अगर आप ऐसा करते हैं तो कई बार सामने वाला कम्फर्टेबल महसूस नहीं करता है और फिर वो आपको इनकार कर देता है।
- घिसे-पिटे तरीक से ना आजमाएं
प्यार बहुत स्पेशल फीलिंग होती है, इसलिए आपको अपने प्यार का इजहार वही पुराने घिसे-पिटे तरीके नहीं करना चाहिए। इसके लिए हमेशा कुछ नया ट्राई करें, पुराने तरीके के कारण भी आपको रिजेक्शन का सामना करना पड़ता है।
- खाने-पीने की चीज में रिंग डालने की गलती ना करें
मूवीज में देखते हुए कई लोग प्रपोज करने के लिए खाने-पीने की चीजों में रिंग डाल देते हैं। लेकिन, आपको ऐसा करने से बचना चाहिए, कहीं ऐसा ना हो कि रिंग सामने वाले के मुंह में चली जाए और वो आपसे गुस्सा हो जाए। साथ ही यह खतरनाक भी हो सकता है।
- प्रपोज करने के लिए अच्छी जगह का चुनाव करें
अगर आप अपनी फीलिंग्स किसी को बताना चाहते हैं तो उसके लिए सही जगह चुनें। यह जगह ऐसी होनी चाहिए जहां आपकी क्रश आपको सुरक्षित समझे। सेफ जगह नहीं होगी तो आप रिजेक्ट हो जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS