Best Relationship Tips: रूठे पार्टनर को मनाने के लिए कहें ये Magical Words, झटपट हो जाएगा पैचअप

Best Relationship Tips: रूठे पार्टनर को मनाने के लिए कहें ये Magical Words, झटपट हो जाएगा पैचअप
X
मुंह फुलाकर बैठे हैं पार्टनर, तो इस तरह मनाने की कोशिश करें। दोनों के बीच बढ़ेगा प्यार।

Relationship Tips: कपल्स के बीच झगड़े होना बहुत आम सी बात होती है, लेकिन अगर ये झगड़ा बढ़ जाता है तो पार्टनर को मनाने में बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं। किसी भी रिलेशनशिप का सबसे दिलचस्प और बहुत ही मुश्किल मोड़ तभी होता है, जब आप अपने पार्टनर को मनाने के लिए जद्दोजहद कर रहे होते हैं।

हालांकि, ये बात भी सच है कि कपल्स के बीच हल्का-फुल्का झगड़ा या बहस रिलेशनशिप को मजबूत बनाते हैं। ऐसे में अगर आपके पार्टनर आपसे नाराज हो गए हैं, तो आपको उन्हें ठीक से मनाना आना चाहिए। अगर आपका अपने पार्टनर से अक्सर किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा होता ही है, तो आपको उन्हें मनाने की कुछ सिंपल ट्रिक्स आनी चाहिए। आइए देखते हैं ये बेहतरीन टिप्स...

Baby, I'm sorry बोलने से बन जाएगी बात

जब दो लोग रिलेशनशिप में होते हैं, तो कई बार आपको एडजस्ट करना पड़ता है। आपकी गलती नहीं होने के बाद भी आपको झुकना पड़ता है। अगर आप दोनों रिश्ते को बचाना चाहते हैं, तो आपको लड़ाई खत्म करने के लिए सॉरी बोलना पड़ता है। ऐसा कहा जाता कि जब एक इंसान गुस्से में होता है, तो दूसरे को शांत रहना चाहिए। इस तरह लड़ाई आगे नहीं बढ़ती है।

वहीं, अगर लड़ाई आपकी किसी गलती की वजह से हुई है, तो आपको उसे मानने से पीछे नहीं हटना चाहिए। अगर आप अपने पार्टनर को पूरे दिल से सॉरी बोलेंगे और उन्हें भरोसा दिलाएंगे की आप सच में अपनी गलती मान रहे हैं, तो वो आपको माफ कर देंगे।

I Love You और I Miss You बोलना बहुत जरूरी

ये लाइनें सुनने में बहुत आम लग रही हैं, लेकिन यह आपका काम बहुत आसान कर सकती हैं। आप अपने पार्टनर को कहें कि आप उनसे बहुत प्यार करते हैं और उनकी नाराजगी आप से बर्दाश्त नहीं हो रही है। ये बातें आपके रिलेशन को पहले की तरह स्मूथ बना देगी और आपके पार्टनर का गुस्सा भी ठंडा हो जाएगा। अगर आप पार्टनर का हाथ पकड़कर प्यार से उनकी आंखों में आंखें डालकर, अपने प्यार का इजहार करेंगे, तो वो आपसे ज्यादा गुस्सा नहीं रह पाएंगे।

हम ये सब पहले कर चुके हैं, ये लाइन याद दिलाएगी बीते पल

सुनने में ये लाइन थोड़ी या शायद बहुत ज्यादा फनी है, लेकिन आपके पार्टनर को मनाने के लिए बेहतरीन है। अगर आपके पार्टनर का मूड ऑफ है, तो उनको खुश करने के लिए आप किसी खूबसूरत और प्यारी सी बात याद दिला सकते हैं। इससे पार्टनर को अच्छा लगेगा और आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप एक ही बात पर बार-बार झगड़ा ना करें।

Tags

Next Story