Monsoon: बारिश के मौसम में पार्टनर के साथ यहां घूमने का बनाएं प्लान, बनेगी लाइफटाइम मेमोरीज

Monsoon: बारिश के मौसम में पार्टनर के साथ यहां घूमने का बनाएं प्लान, बनेगी लाइफटाइम मेमोरीज
X
Monsoon: भीनी-भीनी बारिश में बाहर घूमने का मजा ही कुछ और होता है। ऐसे में आप मानसून (Monsoon Travel Destinations) में परिवार के साथ घूमने के लिए इन खूबसूरत जगहों पर जा सकते हैं।

Best Monsoon Destinations: चिलचिलाती गर्मी (Scorching Heat) से राहत दिलाने के लिए भारत में मानसून (Monsoon) आ चुका है। यह समय कड़कड़ाती धूप से निजात दिलाने के अलावा घूमने के लिहाज से भी काफी अच्छा होता है। कई लोगों को सालभर मानसून के आगमन का इंतजार होता है। अगर आप भी मानसून के मौसम में अपने दोस्तों या परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए है। बारिश की फुहार के बीच हरी-भरी घाटियां, खूबसूरत वादियां और मनमोहक नजारे देखना किसे पसंद नहीं होता है। ऐसे में आज हम आपको देश के 5 ऐसे डेस्टिनेशंस (Monsoon Destinations) के बारे में बताएंगे, जो मानसून में घूमने (Best Travel Destinations) के लिहाज से बिल्कुल परफेक्ट हैं।

मानसून में घूमने के लिए ये हैं बेहतरीन डेस्टिनेशन

मुन्नार (Munnar)

Munnar

केरल (Kerala) में स्थित मुन्नार (Munnar) अपने चाय बागान और धुंध से ढकी पहाड़ियों को लेकर देशभर में बहुत ज्यादा मशहूर है। यहां की हरी-भरी घाटियां बारिश के मौसम में अलग ही खूबसूरती बिखेरती हैं। ऐसे में आप अपने परिवार, दोस्तों या अकेले भी इस जगह को बहुत ही अच्छे से एक्स्प्लोर कर सकते हैं। रिमझिम बारिश और गजब नजारा आपके मन को शान्ति और सुकून देने वाला होगा।

उदयपुर (Udaipur)

Rajasthan

राजस्थान में स्थित 'झीलों का शहर' उदयपुर (Udaipur) बारिश के मौसम में और भी खूबसूरत हो जाता है। ऐसे में आपको पिछोला लेक पर बारिश की बूंदों को देखना और मिटटी की भीनी-भीनी खुशबु को महसूस करना बहुत ही अच्छा लगेगा। राजस्थान के राजपुताना महल और राजसी ठाठ-बाट मानसून में आपके ट्रिप को और एक्साइटिंग बना देंगे।

कूर्ग (Coorg)

Coorg

'भारत का स्कॉटलैंड' कहे जाने वाले कूर्ग (Coorg) का नजारा बारिश के मौसम में देखने लायक होता है। यहां आकर ऐसा लगता है, जैसे इंसान स्वर्ग में आ गया हो। कूर्ग के कॉफी बागान, झरने और होमस्टे इतने अट्रैक्टिव हैं कि आप यहां अपनी फैमिली के साथ बहुत अच्छा क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं।

शिलांग (Shillong)

Shillong

बारिश में मेघालय की भीगी पहाड़ियां और पार्टनर या फ्रेंड्स के साथ शिलांग (Shillong) की यात्रा बेहतरीन ट्रिप हो सकती है। यह मौसम शिलांग की खूबसूरती में चार-चांद लगा देता है, यहां सड़कों पर पार्टनर के साथ घूमना फिरना आपको बहुत पसंद आएगा। यहां आसपास का व्यू इतना शानदार होता है कि आपका यहीं बस जाने का मन करेगा।

महाबलेश्वर (Mahabaleshwar)

Mahabaleshwar

मानसून में घूमने के लिए महाबलेश्वर (Mahabaleshwar) भी बहुत ही बेहतरीन जगह है। यहां की धुंध वाली पहाड़ियां नजारे को बहुत ही रोमांटिक बना देती हैं। बारिश में यहां आकर आप अपनी लाइफ का सबसे बेहतरीन समय बिता सकते हैं।

Also Read: Travel: गर्मियों में मनाली नहीं... जाएं मलाणा, देखें Offbeat Destinations की लिस्ट

Tags

Next Story