पार्टनर के साथ अच्छे शारीरिक संबंध के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स

पार्टनर के साथ अच्छे शारीरिक संबंध के लिए अपनाएं ये ट्रिक्स
X
शादी सुदा जिंदगी में पार्टनर को खुश रखना एक अलग तरह का अनुभव होता है। पार्टनर को अच्छा रोमांस चाहिए होता है। इसलिए आपके अंदर कुछ सेक्स संबंधी नॉटी आदतें होनी चाहिए।

पार्टनर को खुश रखना एक अलग तरह का अनुभव होता है। पार्टनर को अच्छा रोमांस चाहिए होता है। इसलिए आपके अंदर कुछ सेक्स संबंधी नॉटी आदतें होनी चाहिए।

सेक्सी बातें बढ़ाएंगी प्यार का खुमार

बेहतरीन सेक्स के लिए पार्टनर का मूड बनाना बहुत ज़रूरी है और उसके लिए सेक्सी टॉक से अच्छा भला क्या हो सकता है। आपको पार्टनर की तारीफ करते रहना चाहिए। पार्टनर की ज़ुल्फ़ों को बादलों की काली घटा, आंखों को नशीले जाम, बाहों को फूलों की सेज कहें, तारीफ़ स़िर्फ औरतों को नहीं, पुरुषों को भी पसंद है।

रोमांटिक मूवीज़ दिखाए

आप सभी जानते हैं कि लड़कियों को रोमांटिक मूवीज देखना बहुत पसंद होता है जबकि लड़कों को नापसंद, लेकिन लड़कों को भी ये रोमांटिक मूवीज पार्टनर की सेक्स लाईफ के करीब ले जाते हैं। रोमांटिक मूवीज में कई ऐसे गाने और सीन होते हैं, जहां आप पार्टनर को अपना प्यार जता सकते हैं।

चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी को लाएं बेडरूम में

सेक्स लाइफ के लिए आपको सेक्स बूस्टर फूड्स हमेशा ट्राई करने चाहिए। जब भी लगे कि सेक्स लाइफ में थोड़ी बोरियत आ रही है, तो चॉकलेट और स्ट्रॉबेरी को अपने बेडरूम में लाएं। ये दोनों ही सेक्स बूस्टर माने जाते हैं। ख़ुद खाने की बजाय एक-दूसरे को खिलाएं। इल तरह से पार्टनर को इससे रिझाएं और ललचाएं। ये तुरंत रोमांटिक मूड बनाने में आपकी मदद करेगा।

कैंडल्स की रोशनी में हो रोमांस

सेक्स एक्सपर्ट की मानें तो ज़्यादातर कपल्स लाइट ऑन होने पर सेक्सुअल एक्टिविटी करना कंफर्टेबल फील नहीं करते, पर यही तो असली रोमांच है अगर आप लाइट्स ऑन रखना चाहते, तो अरोमा कैंडल्स जलाएं। इनकी धीमी रोशनी और मदहोश करनेवाली ख़ुशबू आप दोनों को रोमांचित कर देगी। अपने बेस्ट ऐबर सेक्स एक्सपीरियंस के लिए एक बार इसे ज़रूर ट्राई कर सकते है।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

Tags

Next Story