Beauty of India: 'जब वी मेट' से 'केदारनाथ' तक इन फिल्मों में दिखी भारत की बेमिसाल खूबसूरती, जरूर करें विजिट

Beauty of India: जब वी मेट से केदारनाथ तक इन फिल्मों में दिखी भारत की बेमिसाल खूबसूरती, जरूर करें विजिट
X
भारतीय सिनेमा में देखिए देश की सुंदरता के अनूठे नजारे, फॉरेन घूमने की इच्छा (Beauty Of India) पड़ जाएगी फीकी।

Beauty of Northern India: भारत में प्राकृतिक सुंदरता की भरमार है और हम सभी बहुत भाग्यशाली हैं जो हमे भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में जन्मे हैं। यहां प्रकृति की खूबसूरती हर जगह फैली हुई है, कश्मीर में बर्फ से ढके पहाड़ों से शुरू होकर यह सुंदरता कन्याकुमारी में सबसे दक्षिणी सिरे तक फैली हुई है। खासतौर पर उत्तरी हिस्से की बात करें तो यहां सर्द पहाड़, इतिहास को संजोय किले और धार्मिक स्थल, भारत की सुंदरता को अतुलनीय बनाते हैं। भारत की इसी प्राकृतिक खूबसूरती का फायदा फिल्म डायरेक्टर्स भी भरपूर पत्रिके से उठाते हैं, वह अपने फिल्म के सीन्स को एयर भी ज्यादा अट्रैक्टिव बनाने के लिए कश्मीर की वादियों, राजस्थान के किलों आदि का इस्तेमाल करते हैं।आज की इस खबर में हम आपको भारत की स्वर्ग समान खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे, जहां बॉलीवुड की हिट और क्लासिक फिल्मों की शूटिंग भी हुई थी। अगर आप भारत में कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इन जगहों को अपनी लिस्ट में ऐड करना बिलकुल न भूलें, तो आइये बिना वक्त गंवाए शुरू करते हैं :-

जब वी मेट (Jab We Met)


हैप्पी-गो-लकी कैरेक्टर गीत जो इतने सालों बाद भी दर्शकों के दिलों पर राज करती है, उसकी यात्रा मुंबई के एक अजनबी के साथ शुरू होती है और शिमला के खेतों, मनाली के बर्फ से ढके पहाड़ों और रोहतांग दर्रा की सर्द हवाओं में समा जाती है। आपने इस फिल्म का वो गाना तो सुना ही होगा, "ये इश्क हाय बैठे बिठाए जन्नत दिखाए ओ रामा" इस गाने में उत्तर भारत की सुंदरता को प्यार की हवा में घुला हुआ बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है।

3 इडियट्स (3 Idiots)


बर्फ से ढके पहाड़ों और खूबसूरत झीलों से कौन मंत्रमुग्ध नहीं होता है? आमिर खान की यह फिल्म लद्दाख में पैंगोंग झील के क्लाइमेक्स सीन के लिए ही जानी जाती है। यह आखिरी सीन दोस्ती, प्यार, हसी-मजाक और सबक सबकुछ अपने अंदर संजोय हुए हैं, इसके साथ ही जिस जगह पर यह सीन शूट किया गया है। वह जगह देखने योग्य है, वहां ठंडा रेगिस्तान प्राकृतिक सुंदरता को साथ ही शिमला की संस्कृति को भी दर्शाता है।

हाईवे (Highway)


आलिया भट्ट की इस फिल्म को इम्तियाज अली ने निर्देशित किया है, यह फिल्म दिल्ली से लेकर कश्मीर तक पूरे उत्तर भारत की सुंदरता को बखूबी दर्शाती है। कश्मीर में अरु घाटी हो या हिमाचल प्रदेश में स्पीति, यह अपनी तरह की अनूठी फिल्म भारत के विभिन्न रंगों और प्रवासी भारतीयों को दिखाती है।

ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawani Hai Deewani)


रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म के रोमांटिक सीन को गुलमर्ग और कश्मीर घाटी में महत्वपूर्ण रूप से शूट किया गया था। फिल्म की सेटिंग उत्तरी भारत में मनाली में हिडिम्बा मंदिर और उदयपुर में बंगोर की हवेली सहित कई देखने लायक जगहों को दिखाती है। इसके अलावा, हिमाचल के बर्फ से ढके पहाड़ फिल्म के कहानी पर जोर देते हैं जो जीवन को पूरी तरह से जीने के विचार को सामने रखता है।

पद्मावत (Padmavat)


संजय लीला भंसाली की फिल्में अपने असाधारण दृश्य अपील और बड़े-बड़े सेट के लिए जानी जाती हैं। इसी कड़ी में महारानी पद्मावती और राजपूत राजा महारावल रतन सिंह की यह प्लेटोनिक प्रेम कहानी राजस्थान में प्रमुख रूप से फिल्माई गई थी।

केदारनाथ (Kedarnath)


2013 की उत्तराखंड बाढ़ की पृष्ठभूमि के खिलाफ सेट, रोमांटिक-त्रासदी फ्लिक केदारनाथ, उत्तराखंड के प्राकृतिक सुंदरता में फिल्माई गई थी। गढ़वाल क्षेत्र में यह खूबसूरत स्थान उत्तर भारत के सबसे पवित्र तीर्थ स्थानों में से एक है। बर्फीली चोटियां और सदाबहार अल्पाइन जंगल मुक्कू और मानसून की दुखद प्रेम कहानी को बखूबी समेटे हुए हैं, जो प्रकृति के प्रकोप के बीच धार्मिक सीमाओं को तोड़ने के लिए संघर्ष करते हैं।

Tags

Next Story