Breast Cancer Awareness Month 2021 : घर पर ऐसे करें ब्रेस्ट की जांच, ये लक्षण दिखे तो हो सकता है स्तन कैंसर

Breast Cancer Awareness Month 2021 : घर पर ऐसे करें ब्रेस्ट की जांच, ये लक्षण दिखे तो हो सकता है स्तन कैंसर
X
दुनिया भर में ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) के मामले लगातार बढते जा रहे हैं। अगर समय से स्तन कैंसर (Breast Cancer) का पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है।

दुनिया भर में ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अगर समय से स्तन कैंसर (Breast Cancer) का पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है।एक्टपर्ट्स बताते हैं कि ब्रेस्ट कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है। इसलिए लड़कियों को 20 साल की उम्र में ही नियमित रूप से जांच करानी चाहिए ताकि समय से पहले इस बीमारी को पहचान सकें। यहां कुछ प्रारंभिक लक्षणों के बारे में बताया जा रहा है, जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए।

ऐसे करें अपनी ब्रेस्ट की जांच

1- आईने में देखकर आप अपने स्तनों की जांच कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने हाथों को कूल्हों पर रखें और कंधों को सीधा रखें। यदि आपको कोई सूजन, डिंपल, खराश, दाने, पकना, असामान्य आकार और रंग दिखाई दे रहा है तो आप तुरंत डॉक्टर से सलाह ले सकती हैं।

2-स्तन और निप्पल को दबाकर देखें अगर इसमें से किसी तरह का स्राव बाहर आता है तो आपको डॉक्टर से एक बार परामर्श जरूर लेना चाहिए।

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण

1- अंडरआर्म में गांठ (Lump in Underarm) : हेल्थ एक्सपर्ट्स की का कहना है कि कई बार महिलाएं अंडरआर्म की गांठ को हल्के में ले लेती है, लेकिन यह भी एक ब्रेस्ट कैंसर का कारण हो सकता है। इसलिए समय समय पर डॉक्टर से करानी चाहिए।

2- बेस्ट के हिस्से का मोटा होना या सूजन आना : आगर आपकी ब्रेस्ट में किसी तरह की सूजन आ रही है या स्तन में किसी तरह के बदलाव दिखाई दे रहे हैं तो एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें

3- स्तन की त्वचा में जलन या डिंपल होना : ब्रेस्ट एरिया में किसी तरह की जलन या डिंपल होना भी स्तन कैंसर का कारण हो सकता है।

4. निपल्स से दूध के अलावा ब्लड या कोई और लिक्विड आना : अगर आपकी निपल से खून या दूसरा कोई लिक्विड आ रहा है तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।

5. ब्रेस्ट के किसी भी हिस्से में दर्द

ब्रेस्ट के किसी भी हिस्से में दर्द हो रहा है तो इसे नजर अंदाज करना काफी खरतनाक हो सकता है।

Tags

Next Story