कैंसर सर्वाइवर्स के लिए बहुत खास होंगे आपके बाल, Hair Donate करते हुए इन बातों का रखें ख्याल

कैंसर सर्वाइवर्स के लिए बहुत खास होंगे आपके बाल, Hair Donate करते हुए इन बातों का रखें ख्याल
X
Hair Donation: कैंसर (Cancer) से जूझ रहे लोग ट्रीटमेंट या फिर कीमोथेरेपी के दौरान अपने बालों को खो देते हैं। ऐसे में आपके द्वारा किया हुआ हेयर डोनेशन (Hair Donation) किसी इंसान की जिंदगी को संवार सकता है।

Know Process Of Hair Donation: आप सभी ने जरूरतमंद लोगों के लिए ब्लड, किडनी, आंखें और कई अन्य शारीरिक अंगों को डोनेट करने की बातें जरूर सुनी होगी। आज के इस आर्टिकल में हम लोग हेयर डोनेशन (Hair Donation) को लेकर बात करेंगे। सुनने में भले ही यह बात बहुत अजीब लगे, लेकिन आप सभी अगर चाहें, तो अपने बालों को डोनेट कर सकते हैं। आपके कटे हुए बालों से आप किसी कैंसर के मरीज की जिंदगी को बेहतर बनाने में मदद कर सकते हैं। आप किसी इंसान के आत्मविश्वास को बढ़ाने और उन्हें जिंदगी को जीने का नया हौंसला दे सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि आखिर बाल दान करने का क्या फायदा होता है। दरअसल, आपके दान किए हुए बालों से विग बनाए जाते हैं और बिल्कुल फ्री में उन्हें ब्रेस्‍ट कैंसर सर्वाइवर्स (Cancer Survivors) को लगाया जाता है, जिनके बाल कैंसर (Cancer) का इलाज करते हुए या कीमोथेरेपी (Chemotherapy) के दौरान गिर गए थे।

क्या है हेयर डोनेशन का प्रोसेस

बाल दान करने से किसी भी इंसान को कोई नुकसान नहीं होता है। ऐसे में जिसके भी लंबे बाल हैं, वे अपने बालों को डोनेट कर सकते हैं। यह कैंसर के मरीजों की मदद का बहुत ही बेहतरीन तरीका है, जिसके लिए हम सभी आगे आना चाहिए। अब हम आपको कुछ अहम बातों के बारे में बताएंगे, जिनका ध्यान आपको हेयर डोनेट करते हुए रखना चाहिए।

- अगर आप बाल डोनेट करने की सोच रहे हैं, तो उनकी लंबाई 10 इंच से कम नहीं होनी चाहिए। इससे ज्‍यादा कितने भी बड़े बाल डोनेट किए जा सकते हैं।

- बालों में 10 इंच की यह लंबाई बालों के एकदम नीचे बांधे गए रबर बैंड से लेकर जहां से काटे गए हैं, वहां तक मापी जाती है।

- ध्यान रहे, आप किसी भी रंग से रंगे हुए बालों को डोनेट कर सकते हैं, लेकिन उन पर ब्‍लीच, कैमिकली ट्रीटेड या स्‍थाई कलर नहीं होना चाहिए।

- इसके साथ ही डोनेट किए जाने वाले बाल 5 फीसदी से ज्‍यादा सफेद नहीं होने चाहिए।

- इसके अलावा आपको ध्यान रखना चाहिए कि आप जब भी हेयर डोनेट करने भेजें, तो उन्‍हें एयर टाइट पॉलिथीन में रखें। इसके साथ ही, कटिंग करते वक्‍त रबर लगाकर धारदार कैंची से ही बालों को काटें और सही ढंग से उन्हें रखें।

- जब आप कोई हेयर कट करवाते हैं और कटे हुए तितर-बितर बालों को डोनेट (Hair Donation) करने की सोच रहे हैं, तो यह डोनेशन नहीं होगा।

Also Read: Keto Diet से भी कैंसर का इलाज मुमकिन! स्टडी में सामने आई ये बड़ी बात

Tags

Next Story