Bride To Be: शादी से पहले होने वाली दुल्हन को नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, वरना खराब हो जाएगा आपका लुक

Bride To Be: शादी से पहले होने वाली दुल्हन को नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, वरना खराब हो जाएगा आपका लुक
X
Bride To Be: अपनी शादी में खूबसूरत दिखना हर लड़की का सपना होता है। अगर आपकी भी नवंबर महीने में शादी है, तो इन गलतियों को करने से बचें। वरना शादी वाले दिन ही चेहरे की ग्लो खत्म हो जाएगा।

Bride To Be: त्योहारों के बाद शादियों का सीजन शुरू होने वाला है। हर लड़की अपनी शादी में सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं। मगर शादी की एक्साइटमेंट की वजह से शादी की डेट से कुछ दिनों पहले ऐसी चीजें कर लेती हैं, जिससे उनका लुक निखरने की बजाय बिगड़ जाता है और वह निराश हो जाती हैं। अगर आपकी भी नवंबर के महीने में शादी होने वाली है, तो आपको इन बातों का खास ख्याल रखना चाहिए। अगर आप शादी से पहले ये गलतियां कर देते हैं, तो इससे आपका लुक खराब हो सकता है। इसलिए शादी से 15 से 20 दिन पहले ये गलती न करें।

बालों का ट्रीटमेंट न कराएं

अगर आप अपनी शादी से पहले बालों को सेस्टिन, स्मूदनिंग, केराटिन करवाने की सोच रही हैं, तो ऐसी गलती आपको नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से आपको हेयर फॉल की समस्या हो सकती है। इसके बजाय आप हेयर बोटोक्स करा सकती हैं। ये बालों के लिए बेहतर है।

नए प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें

अगर नवंबर महीने में ही आपकी शादी है, तो आप अपने चेहरे पर नए प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें। फिर वो चाहें फेशियल हो या फिर प्रोडक्ट ही क्यों न हो या कोई प्रोडक्ट हो।

चेहरे के बालों को इस तरह करें क्लीन

इसी महीने अगर आपकी शादी है और आपकी मेकअप आर्टिस्ट ने चेहरे के बाल साफ कराने के लिए कहा है, तो इसे साफ करने का सबसे अच्छा तरीका हेयर रिमूवल पाउडर है। लेकिन, शादी से 15 से 20 दिन पहले वैक्सिंग न करें। इससे एक्ने, कील-मुहांसे की समस्या हो सकती है।

धूप में जाने से बचें

आप अपनी शादी के 15-120 दिन पहले घर से बाहर निकलना बंद कर दें। धूप और प्रदूषण से चेहरे को बचाकर रखें। वरना इससे आपके चेहरे की स्किन खराब हो सकती है। वहीं जो आपने शादी के लिए फेशियल कराया है, वो भी खराब हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:- चेहरे की चमक को बढ़ाने के लिए पान के पत्तों का इन तरीकों से करें इस्तेमाल

Tags

Next Story