Pre-Wedding Skin Care: बनने वाली हैं दुल्हन तो इन बातों का रखें खास ख्याल, शादी में दिखेंगी अप्सरा जितनी खूबसूरत

Pre-Wedding Skin Care: बनने वाली हैं दुल्हन तो इन बातों का रखें खास ख्याल, शादी में दिखेंगी अप्सरा जितनी खूबसूरत
X
होने वाली दुल्हन शादी (Beauty Regime For Bride To Be) के 1 महीने पहले से शुरू करें ये स्किन केयर रूटीन, बड़े दिन पर दिखेंगी सबसे खूबसूरत।

Beauty Regime For Bride To Be: भारत में शादियों (Indian wedding) का सीजन अपने आप में बहुत ही बड़े त्योहार जैसा होता है, सभी जगह लाइट्स की रौशनी, ढोल और बॉलीवुड के गाने (Bollywood Wedding Playlist), हस्ते हुए चेहरे और बहुत सारा उत्साह। ये सभी चीजें त्योहार और शादी वाले घर में बहुत ही जरुरी है, लेकिन इन सभी के आलावा भी बहुत सी चीजें होती हैं जो शादियों (Wedding Season) में अहम होती है। जैसे की फंक्शन्स के हिसाब से बिल्कुल परफेक्ट ऑउटफिट चुनना, मेकअप का ध्यान रखना और हेयर स्टाइल आदि। अगर आप होने वाली दुल्हन है तो यह आपके लिए बहुत जरुरी हो जाता है कि आप अपना और अपनी स्किन का अच्छे से ख्याल रखें। इसके लिए आपको अपनी डाइट से लेकर स्किन केयर रूटीन तक सभी को अपग्रेड करने की जरूरत होती है, बॉलीवुड की भाषा में कहें तो हम एक बार जीते हैं एक बार मरते हैं प्यार भी एक बार होता है और शादी भी एक ही बार होती है। तो अगर आप अपनी इस एक बार को स्पेशल नहीं बनाएंगी तो आगे चलकर पछतावे के आलावा आपके हाथ कुछ नहीं आएगा। आज की इस खबर में हम आपको पिक्चर परफेक्ट बनने के लिए कुछ बहुत ही अच्छे आईडिया बताएंगे। तो आइये बिना वक्त गंवाएं शुरू करते हैं :-


इन आसान से सुझावों पर एक नज़र डालें, जो आपके स्पेशल दिन पर आपको सबसे खूबसूरत और ग्लोइंग (Pre-Wedding Skin Care Routine) दिखाने में मदद करेंगे। ध्यान रहे डी-डे से कम से कम एक साल या फिर कई महीने पहले से आपको अपनीहीत और स्किन दोनों का केयर करना शुरू कर देना चाहिए।

डेली डाइट में करें ये अहम बदलाव (Change Your Daily Diet)

अगर आप वेडिंग सीजन में शादी करने के सोच रही हैं तो आपको अपनी डाइट में कुछ बहुत ही अहम बदलाव करने की जरूरत हैं। आप अपनी डाइट में ताजी और मौसमी फलों और सब्जियों को शामिल कर सकती हैं। ऐसा करने से आपकी स्किन बहुत ही हेअल्थी, सॉफ्ट और ग्लोइंग हो जाएगी। आपके शादी वाले दिन आपकी स्किन कैसी दिखती है और आपको कैसा महसूस होता है, इस बात से आपकी खूबसूरती पर बहुत फर्क पड़ता है। बतादें कि कई होने वाली दुल्हनें अपनी त्वचा और बालों को एक्स्ट्रा केयर देने के लिए विटामिन की खुराक का ऑप्शन भी चुनती हैं, यहां तक ​​कि अपने डाइट में विटामिन और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर चीजें भी ऐड करती हैं, इन बहुत ही आसान चीजों से आप खुदकी सेहत का ख्याल भी रख सकती हैं। साथ ही आपकी स्किन भी बहुत सूंदर हो जाएगी।


नई स्किन केयर रूटीन और रेमेडीज करें ट्राई (Try New Skin Care Routine and Remedies)

आपने अक्सर देखा होगा की होने वाली दुल्हनों को यह सलाह दी जाती है कि शादी की तारीख से कई महीने या सप्ताह पहले अपनी खूबसूरती पर एक्स्ट्रा ध्यान देना चाहिए। हम शर्त लगा के बोल सकते हैं कि आप अपनी शादी के दिन स्किन ब्रेकआउट का सामना तो बिल्कुल नहीं करना चाहेंगी। इसलिए, आपको अपनी स्किन पर नए प्रोडक्ट्स और रेमेडीज का एक्सपेरिमेंट करना चाहिए और अपने स्किन टाइप के हिसाब से बेस्ट ऑप्शन चुनना चाहिए। आपको अपना स्किन एकर रूटीन भी बदलने की जरूरत पड़ सकती है तो उसके लिए भी तैयार रहें। सबसे अहम किसी भी चीज की ज्यादा टेंशन ना ले इससे आपका मूड और लुक दोनों ही चीजे बहुत ज्यादा प्रभावित होगी।


नए आईडिया या प्रोडक्ट को ट्राई करने में ना कतराएं (Don't Hesitate While Trying Something New)

आपकी शादी आपके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक होती है, शादी में हर कोई नयी चीजे ट्राई करना चाहता है क्योंकि क्या पता कल हो न हो ? खैर अगर आप शादी कर रही हैं और आपके दिमाग में किसी भी नयी तरह के चेंज या एक्सपेरिमेंट को लेकर कोई आईडिया है तो उसे जरूर ट्राई करें। जैसे कि लेजर हेयर रिमूवल, हाइड्रेटिंग और मॉइस्चराइजिंग गुणों वाले स्पेशल फेशियल, एएचए और बीएचए जैसी चीजों के साथ केमिकल पील और भी बहुत कुछ इस लिस्ट में शामिल हो सकता है। इसलिए जो मन चाहे वो चीजें आप ट्राई कर सकती हैं।



Tags

Next Story