Diwali पर दोस्तों और रिश्तेदारों को दें Budget Friendly Gifts, रिश्तों में घोलें प्यार की मिठास

Budget Friendly Diwali Gifts Ideas: दशहरा और करवा चौथ मनाने के बाद अब फेस्टिव सीजन (Festive Season) की लिस्ट में अगला नंबर दीपावली (Deepawali) के महापर्व का है। इस साल 24 अक्टूबर को दिवाली (Diwali 2022) मनाई जाएगी और इस पावन पर्व की तैयारी की शुरुआत लोगों ने 1 महीने पहले से शुरू कर दी थी। दिवाली एक ऐसा त्योहार है जब आपके दोस्त और रिश्तेदार आपके घर आते हैं और आप उन्हें टेस्टी डिशेज और गिफ्ट्स देकर (Diwali Wishes) बधाई देते हैं। दिवाली पर आपको अपने घर के लिए और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को देने के लिए बहुत सी चीजें खरीदनी होती हैं, लेकिन क्या आप भी कन्फयूज रहते हैं कि आपको गिफ्ट में देने के लिए क्या चीज खरीदनी चाहिए? अगर हां तो आज की यह खबर आपके लिए है, यहां हम आपको बताएंगे की आप इस दिवाली (Affordable Diwali Gifts For Friends) पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों तक गिफ्ट के रूप में अपना प्यार और बधाइयां कैसे पहुंचा सकते हैं। यह गिफ्ट आपके लिए बजट फ्रेंडली (Budget Friendly Gifts Ideas) भी हैं, तो घबराने की कोई बात ही नहीं है। चलिए देखते हैं कौन सी (Best Diwali Gifts Ideas) हैं ये चीजें:-
बुद्ध शोपीस (Buddha Showpiece)
दिवाली (Diwali) के मौके पर लोग अक्सर एक-दूसरे को शोपीस गिफ्ट कर सकते हैं। लेकिन इस बार आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को गौतम बुद्ध का कोई शोपीस गिफ्ट कर सकते हैं। वे घर में शांति और समृद्धि लेकर आते हैं, इस तरह आप अपने दोस्तों को बधाई के साथ एक बेहतरीन मैसेज देने वाला गिफ्ट दे पाएंगे। आपको ऑनलाइन या किसी रिटेल स्टोर से 500 से 1000 रुपये में अच्छे शोपीस मिल जाएंगे, जिन्हें आप खरीद सकते हैं। इन दिनों दिवाली के चलते कई जगह शानदार डिस्काउंट भी दिया जा रहा है, तो इसका फायदा उठाएं और दिवाली के लिए बेहतरीन गिफ्ट खरीदें।
चॉकलेट बॉक्स (Chocolate Box)
दिवाली पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मिठाई देने के बजाय चॉकलेट बॉक्स देना बेहतर है, क्योंकि वे लंबे समय तक चलते हैं। वहीं अगर आप दिवाली पर अपने दोस्तों को कोई मिठाई देते हैं तो वह ज्यादा से ज्यादा 1 हफ्ते तक चल सकती है। साथ ही इन दिनों दिवाली पर सोन पापड़ी देना बिल्कुल भी पसंद नहीं किया जा रहा है, इसलिए आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए कुछ इम्पोर्टेड चॉकलेट या हैंडमेड चॉकलेट खरीद सकते हैं।
घड़ी (Watch)
मार्किट में कई अलग-अलग तरह की घड़ियां उपलब्ध होती हैं। जैसे हैंडवियर के लिए कलाई घड़ी, घर में लगाने के लिए स्मार्ट वॉच या वॉल क्लॉक, छोटी अलार्म क्लॉक या पॉकेट क्लॉक, आपको घड़ियों में कई तरह के ऑप्शन मिल जाएंगे। ऐसे में आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों के लिए उनकी जरूरत के हिसाब से घड़ी खरीद सकते हैं और उन्हें उनकी जरूरत का गिफ्ट दे सकते हैं।
डायरी और पेन सेट (Diary and Pen Set)
अगर आपके दोस्त या रिश्तेदार नौकरी कर रहे हैं या पढ़ाई कर रहे हैं तो आप उन्हें स्टेशनरी का सामान गिफ्ट कर सकते हैं। एक अच्छी डायरी, पेन का सेट या उनके पसंद की कोई किताब जिसे वह अपने खाली समय में पढ़ सकते हैं।
कस्टमाइज्ड उपहार (Customized Gifts)
दिवाली के दौरान आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कस्टमाइज्ड गिफ्ट भी दे सकते हैं। इसमें आप एक खूबसूरत गिफ्ट बॉक्स लें, इसमें आप उनकी पसंद की चीजें जैसे ड्राई फ्रूट्स, चॉकलेट या खाने की कोई और चीजें डाल सकते हैं या फिर घर पर कुछ बना सकते हैं और कांच के जार में रखकर अपने दोस्तों को मैसेज लिखकर प्यारा सा गिफ्ट दे सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS