Burn Skin: स्किन जल जाने पर न हों पैनिक, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे

Burn Skin: स्किन जल जाने पर न हों पैनिक, अपनाएं ये घरेलू नुस्खे
X
Burn Skin: यदि कभी जीवन में हाथ या पाव जल जाने वाली दुर्घटना सामने आ जाए तो, उस झुलसी हुई स्किन को सही करने के लिए कुछ सेफ व घरेलू नुस्खे आप अपना सकते हैं।

Burn Skin: जीवन के पांच तत्वों में से एक अहम तत्व आग है, जो हमारे जीवन यापन के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। आग खाना बनाने में, सर्दियों में, विधि विधान में और अन्य जगह बेहद आवश्यक होती है। इसी वजह से आग से कई बार जल जाने वाली दुर्घटना भी हमारे साथ हो जाती है। ऐसी स्थिति में आपको बिलकुल भी पैनिक नहीं होना चाहिए। इस स्थिति में और जली हुई स्किन को ठीक करने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे आपके काम आ सकता हैं। आइए इन नुस्खों के बारे में विस्तार से जानते हैं...

स्किन जलने पर घरेलू नुस्खे (You Can Adopt These Home Remedies For Skin Burning)

दूध (Milk)

जली हुई स्किन के ऊपर सावधानी से थोड़ा सा दूध लगाएं। इससे जली हुई स्किन को राहत मिल सकती है। दूध में ठंडक होने की वजह से और उसमें प्रोटीन व विटामिन होने के कारण जली हुई स्किन जल्दी ठीक हो सकती हैं।

ठंडा पानी (Cold Water)

किसी की स्किन जल जाए तो सबसे पहले उसे ठंडे पानी से धो दें। ऐसा करने से जली हुई जगह को ठंडक पहुंचती है और स्किन में जलन भी काम होती है, लेकिन ध्यान रहे पानी का बहुत ज्यादा ठंडा नहीं होना चाहिए।

एलोवेरा जेल (Aloe Vera Gel)

एलोवेरा जेल जली हुई स्किन को ठंडा रखने और स्किन में सूजन व रेडनेस को कम करने में सहायता कर सकता है। इसके लिए आप आलोवेरा के पत्तों को काटकर उसका रस जली हुई स्किन पर लगा सकते हैं, इससे आपको राहत मिल सकती है।

मलाई और हल्दी (Cream And Turmeric)

जैसा हम सबको पता ही है कि हल्दी में कई प्रकार के गुण पाए जाते हैं, उसमें एक एंटी इन्फ्लेमेटरी तत्व भी होता है। मलाई के पोषक तत्व स्किन को पोषण देते हैं। इसलिए एक स्थिति में हल्दी और मलाई का पेस्ट बना कर जली हुई स्किन पर लगा सकते हैं।

डॉक्टर की राय (Doctors Opinion)

जब स्किन अधिक मात्रा में जल जाए, तो ऐसे में घरेलू नुस्खे काफी नहीं होते। आग की दुर्घटना से स्किन ज्यादा गंभीर रूप से जल जाए, तो जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाना चाहिए। डॉक्टर जो भी उपचार या राय दें उन्हें अपनाना चाहिए।

Also Read : रोजाना करें ये योगासन, आंखों की रोशनी कभी नहीं होगी कम

Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इन तरीकों और सुझावों को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।

Tags

Next Story