Cargo Pants Styling Tips: कैजुअल लुक के लिए बेस्ट है कार्गो पैंट्स, जानें किस तरीके से कर सकते हैं स्टाइल

Cargo Pants Styling Tips: वैसे तो अधिकतर लोग कैजुअल आउटिंग के लिए जींस पहनना पसंद करते हैं, लेकिन फैशन के बदलते दौर में जींस की जगह कई ऐसे पैंट्स को डिजाइन किया गया, जिसे आप अपने कैजुअल लुक में शामिल कर सकते हैं। कैजुअल लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए कार्गो पैंट्स को भी शामिल कर सकते हैं। कार्गो पैंट दिखने में नॉर्मल पैंट्स से थोड़ी डिफरेंट और काफी कंफर्टेबल होती हैं। इन पैंट्स को ट्रैवलिंग पर्पज से भी काफी कूल होती हैं। ढेर सारे पॉकेट्स और लूज फिटिंग वाले कार्गो पैंट्स को ज्यादातर लोग ट्रैवलिंग के दौरान वियर करना पसंद करते हैं। इन पैंट्स को आप वियर कर नॉर्मल ओकेजन पर अलग और स्टाइलिश नजर आ सकते हैं। आइए जानते हैं कार्गो पैंट्स को स्टाइल करने के बेहतरीन तरीके...
- कार्गो पैंट्स डिजाइन में थोड़े से ढीले होते हैं, जिस कारण ये दुबले-पतले लोगों पर नहीं जंचते। अगर आप स्लिम हैं, तो ऐसे में आप स्लिम या फिर स्ट्रेट कट कार्गो पैंट को चुनें।
- कार्गो पैंट खरीदते समय फैब्रिक का खास ख्याल रखें। कार्गो पैंट्स कॉटन या कॉरडरॉय मटेरियल का ही खरीदें। इस मटेरियल के कार्गो पैंट्स को वॉश करना आसान होता है।
- कार्गो पैंट्स को टी शर्ट के साथ वियर करें। टी-शर्ट के साथ वियर करने पर इसका लुक परफेक्ट आता है। कार्गो पैंट्स को आप पोलो टीशर्ट, क्रू और टर्टल नेक टीशर्ट के साथ वियर करें। सर्दियों में इन पैंट्स के साथ जैकेट्स भी कैरी कर सकते हैं, जो आपके लुक को अलग बनाएगा।
- कार्गो पैंट्स के साथ फुटवेयर्स में स्नीकर्स का चुनाव करें, लेकिन अगर आप ट्रैवलिंग के समय इसे वियर कर रहे हैं, तो बूट्स के साथ पहनें।
- टी-शर्ट के अलावा कार्गो पैंट्स को शर्ट्स के साथ भी वियर कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि शर्ट को इन न करें।
- कपड़ों की अलमारी में प्लेन लाइट और डार्क कलर वाले कार्गो के साथ एक-दो प्रिंटेड कार्गो पैंट्स भी रखें।
Also Read: Skin Care: स्किन समस्या से निजात पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खे, नहीं होगें पैसे खर्च
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS