RelationshipTips: अनहेल्दी रिलेशनशिप से नर्क बन सकता है जीवन, जानें हेल्दी रिलेशनशिप कैसे बनाएं

RelationshipTips: मार्डन जमाने में लोगों की सोच में भी काफी परिवर्तन देखने को मिलता है। लेकिन, यह सोच जब रिश्ते पर भारी पड़ने लगती है, तो अच्छे रिश्ते भी टूटने की कगार पर आ जाते हैं। रिश्ता टूटने का सबसे बड़ा कारण यह है कि हम अपने रिश्ते में होने वाली छोटी-छोटी परेशानियों को नजर अंदाज कर देते हैं और जैसा चल रहा है, उस पर छोड़ देते हैं। आज आप इस आर्टिकल के माध्यम से जानिए कि एक अच्छे रिश्ते की पहचान क्या होती है। साथ ही ये भी जानिए कि रिश्ता खराब होने के क्या कारण है।
हेल्थी रिलेशनशिप की पहचान ( Characteristics of Healthy Relationships)
हम सभी किस तरह से अपने रिश्ते को समझ और बचा सकते हैं। एक अच्छे रिश्ते की क्या पहचान होती है, जानिए इन बिन्दुओं के माध्यम से..
परस्पर आदर (Mutual respect)
किसी भी रिश्ते की डोर में सबसे पहले औऱ अहम पड़ाव अपने पार्टनर की रिस्पेक्ट करना होता है। अगर आप एक दूसरे को बराबर सम्मान और इज्जत देते हैं, तो आपका रिश्ता हमेशा बरकरार रहेगा।
विश्वास (Trust)
कहा जाता है कि हर रिश्ते की नींव एख दूसरे के भरोसे पर टिका होता है, अगर भरोसा नहीं है, तो रिश्ता नहीं चलता है। ऐसे में एक हेल्थी रिलेशनशिप की पहचान ये है कि दोनों एक दूसरे का भरोसा करते हैं।
ईमानदारी (Honesty)
आप आपने रिश्ते को कितनी ईमानदारी के साथ निभाते हैं, यह सबसे बड़ा फैक्ट है। अगर ईमानदारी नहीं तो भरोसा भी डगमगाने लगता है और धीरे-धीरे रिश्ता पूरी तरह से टूट जाता है। इसलिए अपने रिश्ते में ईमानदारी अवश्य रखें।
समझौता(Compromise)
कहा जाता है कि हम जब किसी के साथ रिलेशन में आते हैं, तो हम अपनी आदतों को अपने पार्टनर पर थोप देते हैं। हमें ऐसा नहीं करना चाहिए। रिश्ते को बनाए रखने के लिए हमें एडजस्ट करना आना चाहिए क्योंकि हर इंसान का अलग-अलग नजरिया होता है। इसलिए अपनी बात थोपने की बजाए अपनी पार्टनर की बात पर भी सहमति देनी चाहिए।
वैयक्तिकता(Individuality)
हर रिलशनशिप में दिक्कत तब ज्यादा बढ़ जाती है, जब लोग अपने पार्टनर के दोस्तों को लेकर एलिगेशन लगाने लगते हैं। एक दूसरे को उनके फ्रेंड सर्कल से जज नहीं करना चाहिए। अपने पार्टनर को प्राइवेसी दें तथा उनके व्यक्तित्व की कदर करें।
गुड कम्युनिकेशन(Good Communication)
गलतफहमी से बचने के लिए हर एक पार्टनर को अपने साथी से ईमानदारी से और खुलकर बात करनी चाहिए। यदि एक पार्टनर को दूसरे पार्टनर की कुछ बात गलत व अजीब लग रही है, तो उसे कहना ही अच्छा होता है कि इस समय सामने वाले पर्सन को अपने साथी की बात को आराम में सुनना व समझना चाहिए। बात को खत्म होने का इंतजार करना चाहिए।
अस्वस्थ रिश्ते की पहचान (Signs of Unhealthy Relationships)
अस्वस्थ रिश्तों की सबसे बड़ी पहचान यह है कि अपने सामने वाले पार्टनर पर अपनी हुकूमत व बदतमीजी करना है। इन बिन्दुओं के माध्यम से कीजिए अस्वस्थ रिश्ते की पहचान...
नियंत्रण (Control)
अपने पार्टनर पर अपने डिसीजन थोपना कि तुम्हें यहीं करना है, जो मैं तय करूंगा, किसके साथ समय बिताना है... ये बातें दिखाती हैं कि वो आप पर नियंत्रण पाना चाहता है। दोस्तों और परिवार से अलग करने की कोशिश करता है। ऐसे बर्ताव करने वाले व्यक्ति से सोच समझकर ही रिश्ता रखना चाहिए।
शत्रुता (Hostility)
एक पार्टनर अपने पार्टनर से बिना वजह छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करता है। इससे एक डेटिंग पार्टनर को दूसरे को परेशान करने से बचने के लिए अपना व्यवहार बदलना पड़ सकता है।
बेईमानी (Dishonesty)
पार्टनर अपने पार्टनर से झूठ बोलना है या फिर बातों को छिपाने लगता है।
अनादर (Disrespect)
एक पार्टनर दूसरे पार्टनर की राय और रुचियों का मज़ाक उड़ाता है और जब जो मन आता है, सामने वाले को बोल देता है।
शारीरिक हिंसा (Physical violence)
छोटी सी भी गलती करने पर अपने साथी पर हाथ उठाना, जबरजस्ती अपनी बात मनवाना।
Also Read: सोशल मीडिया के इस दौर में चाहते हैं, अपने रिश्ते को बचाना तो, अपनाएं ये तरीके
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS