Children's Day 2021: 'बाल दिवस' पर अपनी बेटी को पहनाएं ऐसे आउटफिट्स, परी से कम नहीं लगेंगी

Children's Day Fashion Tips: छोटे बच्चों पर तो अधिकतर ड्रेसेस अच्छी ही लगती हैं। लेकिन नन्ही बेटियों पर फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेसेस (Floral Printed Dresses) सबसे ज्यादा निखरती हैं। अब तो बड़ों की ही तरह बच्चों के लिए भी बाजार में बहुत सारे फैशनेबल आउटफिट्स (Fashionable Outfit) मिलते हैं। इसमें तरह-तरह की डिजाइनर फैब्रिक में भी ड्रेसेस मिल जाती हैं। लेकिन फ्लोरल प्रिंट की बात ही कुछ अलग होती है। इससे आपकी बेटी बहुत ही प्यारी और क्यूट नजर आएगी। यहां फैशन डिजाइनर (Fashion Designer) सुनीता कालरा की ओर से आपको डिफरेंट आउटफिट में तरह-तरह के फ्लोरल प्रिंट के बारे में बताए गए हैं। इन्हें आप बाल दिवस पर अपनी बेटी की पसंद के अनुसार सेलेक्ट कर सकती हैं।
रोज फ्लोरल ड्रेस
अगर आपकी बिटिया को रोज फ्लावर अच्छा लगता है, तो उसके लिए बेस्ट है रोज फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस। रोज फ्लोरल ड्रेस आमतौर पर व्हाइट बेस कलर में ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आता है, जिसकी हेमलाइन पर फूलों के बड़े प्रिंट होते हैं। यह ड्रेस कैरी कर आपकी बेटी की पर्सनालिटी उभरकर आएगी। वैसे रोज फ्लोरल ड्रेस डिफरेंट बेस कलर्स में भी मिलती हैं। इसमें डिजाइनर बेल्ट्स का भी यूज किया जा सकता है।
मल्टीकलर टॉप
इन दिनों बच्चियों के लिए ऐसे टॉप भी खूब पसंद किए जा रहे हैं, जिसमें बिग साइज मल्टीकलर फ्लॉवर्स बने होते हैं। इसमें फ्लॉवर खूबसूरती से हाईलाइट होते हैं। प्रिंट पूरे आउटफिट पर एक जैसे फैले होते हैं। आप अपनी प्रिंसेस के लिए मल्टीकलर फ्लोरल टॉप के साथ एंकल लेंथ जींस को पेयर कर सकती हैं। आपकी बिटिया का यह अंदाज सबको प्यारा लगेगा।
फ्लोरल पैंट्स
आमतौर पर बच्चियों के लिए प्लेन जींस और प्लेन ट्राउजर्स को ही पसंद किया जाता है। जबकि इनके कई और ऑप्शंस भी मौजूद हैं। फ्लोरल प्रिंट की बात करें, तो बाजार में इस प्रिंट की पैंट्स भी मिल जाएगी। आप अपनी पसंद से डिफरेंट कलर की फ्लोरल प्रिंट चुन सकती हैं। आप बेटी को फ्लोरल पैंट के साथ फ्लोरल टॉप न पहनाएं। इससे बेटी का गेटअप बिगड़ सकता है। आप डिजाइनर टॉप फ्लोरल पैंट्स के साथ पेयर कर सकती हैं। अगर पैंट लाइट कलर्ड है तो अपर डार्क कलर का चुनें।
फ्लोरल प्लाजो
प्लाजो का फैशन अब सिर्फ बड़ों के लिए नहीं रह गया बल्कि अब बच्चों के लिए भी खूब ट्रेंड कर रहा है। अगर आपने अपनी बच्ची को अभी तक प्लाजो ट्राई नहीं करवाया है, तो इस चिल्ड्रेंस-डे पर इसे पहना सकती हैं। आप प्लेन प्लाजो की जगह फ्लोरल प्रिंट की प्लाजो भी ट्राई कर सकती हैं। इस फ्लोरल प्रिंट प्लाजो के साथ अपर साइड में सिंगल कलर टीशर्ट टीमअप करें।
फ्लोरल प्रिंट जैकेट
फ्लोरल जैकेट आपकी बेटी के लुक को पूरी तरह बदल सकता है। आप फ्लोरल जैकेट को जींस-टॉप, शॉर्ट ड्रेसेस यहां तक कि स्कर्ट पर भी पहना सकती हैं। इसे आप किसी प्लेन टॉप या ड्रेस पर भी आजमा सकती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS