Recipe : घर में ऐसे बनाकर बच्चों को खिलाएं Chocolate Rice Pudding

Chocolate Rice Pudding Recipe : जो महिलाएं खाना बनाने की शौकीन होती हैं, वो कुछ न कुछ अलग-अलग ट्राई करती रहती हैं। वहीं उनकी फैमिली भी काफी खुश रहती हैं क्योंकि उन्हें घर में ही नए-नए आइटम खाने को मिलते हैं। आज हम आपको चॉकलेट राइस पुडिंग रेसिपी (Chocolate Rice Pudding Recipe) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी रेसिपी में एड कर सकती हैं। आइए जानते हैं कि चॉकलेट राइस (Chocolate Rice) कैसे बनाते हैं।
चॉकलेट राइस सामग्री Chocolate Rice Pudding Recipe
उबले चावल : 2 कप
पिसी चीनी : 1/2 कप
मिल्क पावडर : 1/2 कप
कोको पावडर : 1 कप
कटे काजू-बादाम : 1 टेबल-स्पून
ताजी मलाई : 1 टेबल-स्पून
क्रीम: सजाने के लिए
बनाने की विधि
-पहले एक पैन में मलाई, कोको पावडर, पिसी चीनी और मिल्क पावडर को अच्छी तरह मिलाएं।
-तैयार मिश्रण को गैस पर रखें और जब एक उबाल आ जाए तो चावल डालकर लगातार चलाते हुए मिश्रण के गाढ़ा होकर पैन के किनारे छोड़ने तक पकाएं।
-सर्विंग डिश में डालकर कटे काजू-बादाम ऊपर से डालें। क्रीम से सजाकर सर्व करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS