पहले ऐसी दिखती थीं Remo D'souza की पत्नी Lizelle, ट्रांसफॉर्मेशन देखकर वरुण धवन बोले- 'WOW'

पहले ऐसी दिखती थीं Remo Dsouza की पत्नी Lizelle, ट्रांसफॉर्मेशन देखकर वरुण धवन बोले- WOW
X
फेमस कोरियाग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D’souza) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। रविवार को उन्होंने अपनी पत्नी (Lizelle D’souza) के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी वाइफ (Lizelle) के ट्रॉसफॉर्मशन को दिखाया है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। तस्वीर को देखकर वरुण धवन ( Varun Dhawan) भी खुद को नहीं रोक पाएं और अपनी प्रतिक्रिया दी।

Remo D'souza Wife Lizelle's transformation : फेमस कोरियाग्राफर रेमो डिसूजा (Remo D'souza) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। रविवार को उन्होंने अपनी पत्नी (Lizelle D'souza) के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपनी वाइफ (Lizelle) के ट्रॉसफॉर्मशन को दिखाया है। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। तस्वीर को देखकर वरुण धवन ( Varun Dhawan) समेत कई एक्टर भी खुद को नहीं रोक पाएं और Lizelle की जमकर तारीफ हो रही है।

दरअसल, रेमो डिसूजा ने एक तस्वीर को शेयर कर अपनी पत्नी की वेट जर्नी के दौरान तारीफ की है। रेमो ने लिखा- 'यहां पहुंचने के लिए बहुत सारी मेहनत करनी पड़ती है, पर सबसे बड़ी जंग खुद से होती है और मैंने तुम्हें इस जंग लड़ते और नामुमकिन चीज को मुमकिन करते देखा है।'

रेमो और लिजेल की पोस्ट को उनके दोस्तों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। एक्टर जय भानुशाली ने कहा, 'वाह शानदार लिजेल।' वहीं वरुण धवन (Varun Dhawan) ने लिखा दिल को छू जाने वाले इमोजी के साथ लिखा 'वाह'।

वर्क फ्रंट की बात करें तो रेमो ने डांस प्लस के छठे सीजन के साथ वापसी की है, जिसमें सलमान यूसुफ खान, पुनीत पाठक और शक्ति मोहन जज के रूप में दिखाई देंगे। रिएलिटी डांस शो की स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 14 सितंबर से शुरू हो गई थी।


Tags

Next Story