Christmas Day: दिल्ली-NCR में रहने वाले लोग इन जगहों पर करें विजिट, क्रिसमस में लग जाएंगे चार चांद

Christmas Day Celebration Destination: क्रिसमस डे सेलिब्रेशन को लेकर हर कोई बहुत उत्साहित रहता है। पहले भारत में क्रिशन समुदाय के इस त्योहार को लेकर ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखाई जाती थी, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बदला है, वैसे ही देश में नई संस्कृतियों को अपनाया और सराहा जाने लगा। जैसा कि हम सभी जानते हैं, बस कुछ ही दिनों में क्रिसमस का त्योहार आने वाला है। इस मौके पर बहुत से लोग पहले से ही घूमने और पार्टी करने का प्लान बना चुके हैं। कई लोग ऐसे भी होंगे, जो अभी तक यह फैसला नहीं कर पाए होंगे कि वो अपने क्रिसमस डे को किस तरह सेलिब्रेट करना चाहते हैं।
ऐसे में बड़े दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कई लोग वादियों में पहुंचते हैं तो कई लोग आसपास की जगहों पर ही अपने दोस्तों के साथ मस्ती करते हैं। अगर आप दिल्ली या एनसीआर में रहते हैं और क्रिसमस डे सेलिब्रेट करने की प्लानिंग नहीं बनाई है तो घबराइए नहीं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली और एनसीआर की कुछ जबरदस्त जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ क्रिसमस पार्टी को एन्जॉय कर सकेंगे।
वंडर कार्निवल
क्रिसमस की शाम को बेहतरीन जश्न में बदलने के लिए अगर आप किसी परफेक्ट जगह ढूंढ रहे हैं तो आपको वंडर कार्निवल (Wonder Carnival) जाना चाहिए। गुरुग्राम के हुड्ड ग्राउंड में स्थित वंडर कार्निवल में आप महज दोस्त, पार्टनर के साथ ही नहीं बल्कि अपने पूरे परिवार के साथ भी जा सकते हैं। क्रिसमस के मौके पर यहां कई एडवेंचर स्पोर्ट्स आयोजित किए जाते हैं। वंडर कार्निवल के आसपास आप फ़्ली मार्केट में शॉपिंग का लुत्फ उठा सकते हैं।
डीएलएफ साइबर हब
डीएलएफ साइबर हब (DLF Cyber Hub) गुरुग्राम में एक ऐसी जगह है, जहां हर त्योहार या स्पेशल मौकों पर सेलिब्रेशन का माहौल बना ही रहता है। आप किसी भी त्योहार पर यहां जाकर निराश नहीं होंगे। क्रिसमस डे से लेकर न्यू ईयर तक डीएलएफ साइबर हब में चहल-पहल बनी रहती है। डीएलएफ मॉल के अंदर कई पब हैं, जहां क्रिसमस पार्टी आयोजित की जाती है। इसके साथ ही मॉल के अंदर कई इवेंट्स का भी आयोजन किया जाता है।
ग्रेविटी रेस्ट्रो लाउंज
अगर आप नोएडा के रहने वाले हैं और जबरदस्त क्रिसमस पार्टी करना चाहते हैं तो फिर आपको ग्रेविटी रेस्ट्रो लाउंज (Gravity Restro-Lounge) में अपनी शाम गुजारनी चाहिए। रेस्ट्रो लाउंज में डांस करने के साथ ही आप लाजवाब खाने और ड्रिंक्स का भी आनंद उठा सकते हैं। बता दें कि इस लाउंज में कपल्स ज्यादा पहुंचते हैं। इसके साथ ही यहां एंट्री टिकट भी लेना पड़ता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS