laptop screen cleaning tips: फोन और लैपटॉप की स्क्रीन को ऐसे करें साफ, नहीं होगी खराब

laptop screen cleaning tips: फोन और लैपटॉप की स्क्रीन को ऐसे करें साफ, नहीं होगी खराब
X
Laptop Screen Cleaning Tips: हम सब रोजाना फोन और लैपटॉप का यूज करते हैं और हमारा फोन और लैपटॉप की स्क्रीन भी गंदी हो जाती है। आज हम आपको बताएंगे कि आप अपने फोन और लैपटॉप के स्क्रीन को बिना नुकसान पहुचाएं कैसे साफ कर सकते हैं।

How To Clean Laptop Screen: हम सभी हर रोज घर से लेकर ऑफिस तक लैपटॉप और फोन का यूज करते हैं। ये दोनों हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए है। आज के समय में लगभग सारे काम फोन और लैपटॉप पर ही होते हैं। दिनभर काम करने के वजह से हमारे लैपटॉप और फोन का स्क्रीन गंदी हो जाती है, जो हमारी स्किन को भी नुकसान पहुंचा सकती है। यहां कुछ टिप्स दिए जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप फोन और लैपटॉप की स्क्रीन को साफ कर सकते हैं।

1- स्पंज से करें सफाई

आप स्पंज की मदद से लैपटॉप (laptop) और मोबाइल (mobile) फोन के स्क्रीन आसानी से साफ कर सकते हैं, लेकिन आपको इस बात का विशेष ख्याल रखना होगा कि आप नए स्पंज का ही उपयोग करें। आप स्पंज का हल्का गीला करें और अच्छे तरह से निचोड़ लें और फिर अपने लैपटॉप और मोबाइल फोन के स्क्रीन को हल्के हाथों से साफ कर सकते हैं।

Also Read: Makhana with milk: दूध में मखाने का सेवन है लाभकारी, जानें इसके फायदे

2- माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल

कुछ ऐसे भी लोग होते हैं, जो स्क्रीन को साफ करने के लिए पुराने कपड़े का प्रयोग करते हैं, जिससे आपके स्क्रीन को काफी नुकसान हो सकता है। आप इसके बजाए माइक्रोफाइबर कपड़ा यूज कर सकते हैं। ये कपड़ा काफी सॉफ्ट होता है, जो स्क्रीन पर स्क्रैच नहीं पड़ने देता है। आप माइक्रोफाइबर को हाथ में पकड़कर के हल्के हाथों से स्क्रीन पर लगाएं इससे धूल आसानी से साफ हो जाएगी।

3-डस्टर ब्रश का करें यूज

आजकल बाजार में कई प्रकार के डस्टर ब्रश मिलते हैं,जो छोटे-छोटे पॉलिएस्टर फाइबर के बने होते हैं। माइक्रोफाइबर कपड़ा या स्पंज न होने पर आप डस्टर ब्रश का भी प्रयोग कर सकते हैं। इससे आपकी स्क्रीन नए जैसी दिखने लगेगी।

इन बातों का रखें खास ख्याल

-जब भी आपका लैपटॉप और मोबाइल फोन ऑन हो तो स्क्रीन को साफ करने की कोशिश न करें।

-स्क्रीन साफ करने से पहले अपने लैपटॉप और मोबाइल फोन का पावर बंद कर दें या बैटरी निकाल दें।

-न पर डायरेक्ट लिक्विड न छिड़कें उसकी जगह आप इसे पहले माइक्रोफाइबर कपड़े या स्पंज पर लगाएं और फिर स्क्रीन को साफ करें।

-लैपटॉप और मोबाइल फोन के स्क्रीन को जोर लगाकर साफ न करें।

Tags

Next Story