Surya Grahan के साय से कैसे करें अपना बचाव, यहां पढ़िए Dos और Don'ts की पूरी लिस्ट

Surya Grahan के साय से कैसे करें अपना बचाव, यहां पढ़िए Dos और Donts की पूरी लिस्ट
X
यहां पढ़ें सूर्य ग्रहण के दौरान करने योग्य और भूलकर भी न करने योग्य वाले कामों की लिस्ट।

Dos and Don'ts During Surya Grahan: दिवाली (Diwali Festival) महापर्व के दूसरे दिन यानि आज दुनिया भर के कई देशों में आंशिक सूर्य ग्रहण (Partial Solar Eclipse) लगेगा। भारत में सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) आंशिक रूप से प्रभावी रहेगा। बता दें कि सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच से गुजरता है, जिससे सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाता है। सूर्य ग्रहण के दिन पृथ्वी, चंद्रमा और सूर्य एक सीध में होते हैं, जिस कारण चंद्रमा पृथ्वी पर छाया डालता है और सूर्य का प्रकाश धरती तक नहीं पहुंच पाता है, जिसे सूर्य ग्रहण कहते हैं। सूर्य ग्रहण के साइंटिफिक (Scientific Reasons Of Surya Grahan) और आध्यात्मिक दोनों (Spiritual Reasons Of Surya Grahan) ही रीजन होते हैं। आध्यात्म के नजरिये से देखें तो यह वह समय होता है जब भगवानों की पूजा वर्जित हो जाती है, ग्रहण के समय और ग्रहण से पहले लगने वाले सूतक में मंदिरों के कपाट बंद रहते हैं। साथ ही कोई भी पूजा-पाठ का शुभ काम नहीं किया जाता है, ग्रहण के दौरान कई वैज्ञानिक दृष्टिकोण को भी फॉलो करना जरुरी होता है। आज की इस खबर में हम आपको कई चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको अपनी सेहत की बेहतरी के लिए फॉलो (Surya Grahan Me Kare Ye Kaam) करना चाहिए। तो चलिए बिना वक्त बर्बाद किये (Surya Grahan Me Na Kare Ye Kaam) शुरू करते हैं:-

  • सूर्य ग्रहण के दौरान करने योग्य चीजें (things to do during solar eclipse)
  1. सूर्य ग्रहण को देखने के लिए सबसे सुरक्षित तरीका उपयुक्त फिल्टर (suitable filters) जैसे चश्मा, दूरबीन और अन्य का इस्तेमाल करना है। ध्यान रहे आप सीधा सूर्य ग्रहण को ना देखें, इसका असर आपकी आंखों की रौशनी पर पड़ेगा।
  2. नासा सूर्य ग्रहण के दौरान आकाश की ओर देखने से पहले आंखों की सुरक्षा करने की सलाह देता है। अगर आप किसी कार या अन्य वहां में हैं तो ग्रहण के दौरान अपनी हेडलाइट चालू रखें।
  3. वहीं प्रेग्नेंट महिलाएं घर के अंदर रहें, ग्रहण के समय बाहर जाने से बचें। गर्भवती महिलाओं को जागते रहना चाहिए और मंत्रों का जाप करना चाहिए।
  4. जैसे ही ग्रहण समाप्त होता है, गर्भवती महिलाओं को सूर्य ग्रहण के नकारात्मक प्रभावों (
    Negative Effect
    ) से बचने के लिए स्नान करना चाहिए। दरवाजे और खिड़कियां मोटे पर्दों से ढकी होनी चाहिए ताकि बाहर की किरणें घर के अंदर प्रवेश न करें।
  • सूर्य ग्रहण के दौरान भूलकर भी ना करें ये काम (Do not do this work during solar eclipse)
  1. जैसा की हमने आपको बताया सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse Timings) के दौरान आपको अपनी आंखों को सीधे सूर्य की रौशनी की चपेट में आने से बचाना है। इसके लिए रोजमर्रा में इस्तेमाल किये जाने वाले चश्मे कुछ खास कारगर साबित नहीं होंगे, आपकी आंखों पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
  2. अपने कैमरे से ग्रहण की तस्वीरें लेने से बचें। यदि आपने उपयुक्त चश्मा नहीं पहना है तो यह खतरा हमेशा बना रहता है कि सूर्य की शक्तिशाली किरणें आपकी आंखों को चोट पहुंचाएगी।अगर आप अपने बच्चों की निगरानी के लिए उपस्थित नहीं हैं, तो उन्हें ग्रहण दिखने वाले स्थानों से दूर रखें।
  3. वहीं सूर्य ग्रहण के समय गर्भवती महिलाओं (Surya Grahan Tips for Pregnent Woman) को खाने से बचना चाहिए, गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के दौरान नुकीली चीजों के इस्तेमाल से बचना चाहिए। साथ ही बासी खाना न खाएं और कोई भी जोखिम भरा काम न करें जिससे चोट लग सकती है।
  • भारत के किन हिस्सों में कब तक रह सकता है ग्रहण का असर (Know in which parts of India the effect of eclipse can last)

सूर्य ग्रहण के दौरान चंद्रमा देश के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में सूर्य को लगभग 40 से 50 प्रतिशत तक छिपाएगा। ग्रहण के समय चंद्रमा दिल्ली (Delhi) में लगभग 44 प्रतिशत और मुंबई (Mumbai) में 24 प्रतिशत सूर्य को कवर करेगा। भोर से सूर्यास्त तक ग्रहण दिल्ली में 1 घंटा 13 मिनट और मुंबई में 1 घंटा 19 मिनट तक रहेगा। यह ग्रहण चेन्नई (Chennai) और कोलकाता (Kolkata) में 31 मिनट और 12 मिनट तक रहेगा। सूर्य ग्रहण (Surya Grahan Effects) की अधिकतम अवधि गुजरात (Gujarat) के द्वारका में होगी, जो लगभग 1 घंटे 45 मिनट तक चलेगी और शाम को 5.30 बजे सूर्यास्त के आसपास अपने अधिकतम बिंदु पर पहुंच जाएगी। भारत (India Solar Eclipse) के पश्चिमी हिस्सों में ग्रहण एक घंटे तक चलेगा, लेकिन भारत के मध्य और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में ऐसा नहीं होगा, यहां ग्रहण कुछ मिनटों के लिए ही दिखाई देगा।

Tags

Next Story