चिलचिलाती गर्मी से हैं परेशान, कूल गैजेट्स से कीजिए हीट को बीट

Summer Tips: इस चिलचिलाती गर्मी (Scorching Heat) के आते ही हमें इससे बचने के उपाय ढूढनें पड़ते हैं। हम अपने खाने से लेकर कपड़ो (Food to Clothes) तक को गर्मी के अनुसार ही तय करते हैं, ताकि हम पर इस कड़ी गर्मी का प्रभाव कम। लेकिन अगर आपको इन गर्मी के दिनों में घर से बाहर निकलना होता है तो ये बहुत ही मुसीबत लगता हैं। अब जब भी आपको गर्मी में काम से बाहर जाना हो तो आप तेज हीट को बीट कर पाए, इसके लिए हम यहां आपके लिए लाएं हैं कुछ कूल गैजेट्स (Cool Gadgets)। इन गैजेट्स (Gadgets) का इस्तेमाल कर आप आसानी से गर्मी की इस तगड़ी हीट को बीट कर सकती हैं...
पोर्टेबल फैन (Portable Fan)
मौसम चाहे कोई भी काम के सिलसिले में घर से बाहर निकलना ही पड़ता है। ऐसे में दिन के समय होने वाली धूप की मार सीधे-सीधे हमें हिट करती है। जिस वजह से गर्मी लगती है और पसीना भी खूब आता है। इससे बचने के लिए आप पोर्टेबल फैन का यूज कर सकती हैं। इसे आप अपने साथ कहीं भी कैरी कर सकती हैं। यह बिल्ट-इन रिचार्जेबल बैटरी के साथ आता है। साथ ही इसमें टेबल फैन स्टैंडिंग होल्डर हैंडी बेस भी होता है। गर्मी के दिनों में ट्रैवलिंग जॉब करने वालों के लिए यह बेहतरीन गैजेट है। इसे जहां मन आए, ले जाएं। चिलचिलाती गर्मी लगे, तो इसे ऑन कर दें।
पोर्टेबल नेक बैंड फैन (Portable Neck Band Fan)
इन दिनों यह मिनी फैन भी खूब पसंद किया जा रहा है। यह बहुत ही रीजनेबल प्राइस में कई ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल्स में मौजूद है। यह फैन लाइट वेट होता है। इसमें लगी बैटरी काफी पावरफुल होती है। इसकी बैटरी को यूएसबी चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसे 360 डिग्री तक घुमा सकते हैं। जब भी कहीं बाहर जाएं, तो इसे अपने नेक में बैंड की तरह पहन लें। इसे ऑन करें और गर्मी को दूर भगाएं।
पॉकेट एसी (Pocket Fan)
गर्मी के लिए मोबाइल से भी छोटे एसी को भी आप अपने साथ रख सकती हैं। इसे आप अपनी आउटफिट की पॉकेट में भी कैरी कर सकती हैं। यह काफी लाइटवेटेड होता है और यह स्वेट रेजिस्टेंट यानी पसीना प्रतिरोधी भी होता है। यह स्मार्ट पॉकेट एसी, बैटरी के जरिए काम करता है। इसके बैटरी का बैकअप 90 मिनट्स का है और इसे फुल चार्ज करने में 2 घंटे का समय लगता है। इसके तापमान को स्मार्टफोन के जरिए ब्लूटूथ से कंट्रोल किया जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है।
लेखक- दीप्ति अंगरीश
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS