Cough Syrup Ban: सरकार ने 4 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए इन कफ सिरप पर लगाया बैन, जानिये कारण

Cough Syrups Ban: अगर आप भी अपने बच्चे को सर्दी और खांसी होने पर कफ सिरप पिलाते हैं, तो सावधान हो जाएं। हाल ही में ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की ओर से चार से कम उम्र के बच्चों के लिए सर्दी और खांसी के कफ सिरप का इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया है। इसके साथ ही दवाइयों का लेबल किए जाने का भी आदेश दिया गया है। विश्वभर में भारत में बने कफ सिरपों के इस्तेमाल के बाद 141 बच्चों की मौत की खबर सामने आने के बाद ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने यह फैसला लिया है।
लेटर में लिखी ये बातें
दरअसल, 18 दिसंबर को फिक्स्ड ड्रग्स कॉम्बिनेशन (FDC) को लेकर सभी राज्यों के लिए एक लेटर लिखा गया था। इस लेटर में कहा गया कि फिनाइलफ्राइन और क्लोरफेनिरामाइन मैलेट के मिश्रण से बने कफ सिरप पर यह भी लिखा होना चाहिए कि इन दोनों दवाओं की कितनी मात्रा लेनी चाहिए। अभी तक कुछ सिरपों पर ऐसा नहीं लिखा गया है। जबकि क्लोरफेनिरामाइन मैलेट एक एंटी-एलर्जी के रूप में काम करती है, फिनाइलफ्राइन एक डिकॉन्गेस्टेंट के रूप में काम करती है।
इन दवाइयों के कॉम्बिनेशन से तैयार की गई गोलियां और सिरप का इस्तेमाल सर्दी में इलाज के लिए किया जाता है। वहीं कंपनियों को यह भी लिखने के लिए कहा गया है कि फिक्स्ड ड्रग्स कॉम्बिनेशन (FDC) का इस्तेमाल 4 साल से कम उम्र के बच्चों की दवाओं में नहीं किया जाना चाहिए।
ये भी पढ़ें:- Disadvantages Of Eating Poha: रोजाना पोहा खाने वाले हो जाएं सावधान, वरना इन बीमारियों से हो जाएंगे ग्रस्त
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS