कोविड 19 के इस नए वेरिएंट पर WHO रख रहा नजर, बढ़ सकता है खतरा

कोविड 19 के इस नए वेरिएंट पर WHO रख रहा नजर, बढ़ सकता है खतरा
X
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organization) ने हाल ही में दावा किया है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक नए वेरिएंट म्यू (Mu) की मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसकी पहचान कोलंबिया (Colombia) में जनवरी में हुई थी।

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (World Health Organization) ने हाल ही में दावा किया है कि कोरोना वायरस (Coronavirus) के एक नए वेरिएंट म्यू (Mu) की मॉनिटरिंग की जा रही है, जिसकी पहचान कोलंबिया (Colombia) में जनवरी में हुई थी।


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, म्यू वेरिएंट का वैज्ञानिक नाम B.1.621 है। जिसे वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट (Variant of Interest) के रूप में क्लासीफाइड किया गया है। ग्लोबल हेल्थ बॉडी ने मंगलवार को अपने साप्ताहिक महामारी बुलेटिन (Weekly Pandemic Bulletin) में यह जानकारी दी है।


डब्ल्यूएचओ ने कहा कि वेरिएंट में म्यूटेशन हैं, जो आगे चलकर खतरा साबित हो सकता है और जोर देकर कहा कि इसे बेहतर ढंग से समझने के लिए आगे के अध्ययन की आवश्यकता है।


वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन का कहना है कि नए वायरस म्यूटेशन के उभरने पर व्यापक चिंता है, संक्रमण दर विश्व भर में फैल सकता है।


पांच वेरिएंट की हो चुकी है पहचान

डब्ल्यूएचओ वर्तमान में कोविड -19 चार वेरिएंट के की पहचान कर चुका है, जिसमें अल्फा, जो 193 देशों में मौजूद है, और डेल्टा, 170 देशों में मौजूद है। म्यू का नाम भी जुड़ गया है। डब्ल्यूएचओ (WHO) की ओर से पांचवे वेरिएंट की भी मॉनिटरिंग की जा रही है।


Tags

Next Story