5 साल से कम उम्र के बच्चों में बढ़ रहा Omicron का खतरा, जानें क्या बोले साउथ अफ्रीका के एक्सपर्ट्स

5 साल से कम उम्र के बच्चों में बढ़ रहा Omicron का खतरा, जानें क्या बोले साउथ अफ्रीका के एक्सपर्ट्स
X
कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) को लेकर रोज नए खुलासे किए जा रहे हैं, हाल ही में साउथ अफ्रीका के विशेषज्ञों ने दावा किया है 5 साल से कम उम्र के बच्चों में ओमाइक्रोन बढ़ रहा है।

Omicron: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन (Omicron) को लेकर रोज नए खुलासे किए जा रहे हैं, हाल ही में साउथ अफ्रीका (South Africa) के विशेषज्ञों ने दावा किया है 5 साल से कम उम्र के बच्चों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका के हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि नया ओमाइक्रोन कोरोना वायरस (Corona Virus New Variant) वेरिएंट वायरस के पिछले वेरिएंट की तुलना में पूरे देश में बहुत तेजी से फैल रहा है, जबकि छोटे बच्चों में अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में वृद्धि हुई है। विशेषज्ञों ने कहा कि गौतेंग प्रांत, जिसमें जोहान्सबर्ग शहर शामिल है। वहां 5 साल से कम उम्र के बच्चों में गंभीर संक्रमण का सामना कर रहे हैं। यहां मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। खबरों की की मानें तो यहां हर हफ्ते संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि वैसे तो हर उम्र के लोग संक्रमित हो रहे हैं, लेकिन उनमें 5 साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या ज्यादा है।

एक्सपर्ट्स ने कहा -'कोविड महामारी के दौरान देखा गया कि पिछले वेरिएंट ने बच्चों को प्रभावित नहीं किया। मगर तीसरी लहर में, हमने 5 वर्ष से कम उम्र के छोटे बच्चों और 15-19 के किशोर भर्ती हुए। अब इस चौथी लहर की शुरुआत में, हमने सभी आयु समूहों में काफी तेज वृद्धि देखी है, लेकिन विशेष रूप से 5 साल से कम उम्र के बच्चे ज्यादा भर्ती हुए है।

बता दें कि WHO ने पिछले हफ्ते इस वेरिएंट को Variant of Concern कहा था। यह वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका में मिला है, इसलिए वहां चिंता का कारण बना हुआ है। यहां अब तक 11,000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।



Tags

Next Story