Unrequited love: डेट ऑफर को रिजेक्ट करने के लिए पढ़िये असरदार टिप्स, फीलिंग्स भी नहीं होंगी हर्ट

Tips To Reject Date Offer: आजकल के युवाओं में डेटिंग (Dating) को लेकर अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। अपना अकेलापन दूर करने के लिए सभी को एक परफेक्ट डेटिंग लाइफ की तलाश होती है। किसी भी रिलेशनशिप की ऑफिशियल शुरुआत डेटिंग से ही होती है। प्यार का इजहार करने के लिए भी किसी को डेट पर ले जाना अच्छा ऑप्शन होता है। हालांकि कई बार एकतरफा प्यार होने पर कोई आपसे लगातार डेट पर जाने की जिद करने लगता है। अगर आप उस इंसान के साथ डेट पर नहीं जाना चाहते हैं और मना करके उनका दिल भी नहीं दुखाना चाहते हैं, तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि डेट रिजेक्ट करने के कुछ आसान टिप्स। इनसे आप सामने वाले की फीलिंग्स भी हर्ट नहीं करेंगे और अपनी बात भी कह देंगे।
फेस टू फेस बातचीत करें
डेट पर जाने से इनकार करने के लिए फोन कॉल, मैसेज या सोशल मीडिया (Social Media) का इस्तेमाल ना करें। दरअसल, कुछ लोगों से सीधे-सीधे किसी को मना नहीं किया जाता है। इसलिए वह उन्हें कॉल या मैसेज की मदद से मना करना ज्यादा बेहतर समझते हैं। आपकी इस हरकत से सामने वाले व्यक्ति को बुरा लग सकता है। ऐसे में उनसे मिलकर बातचीत करें और उन्हे डेट पर न जाने की सही वजह बताएं।
बहाने मरने और झूठ बोलने से बचें
अगर आप किसी के साथ डेट पर नहीं जाना चाहते हैं, तो बिना बहाने मारे उन्हें खुद मना करें। ध्यान रहे कि आप इस बात में किसी तीसरे इंसान को इन्वॉल्व ना करें, क्योंकि आपके ऐसा करने से सामने वाला इंसान हर्ट हो सकता है। अगर आप पहले से किसी रिलेशनशिप में हैं, तो इस बात को डेट का ऑफर देने वाले शख्स के साथ पहले से ही क्लियर कर दें।
इग्नोर ना करें
कई बार रिलेशनशिप या डेट को अवॉइड करने के लिए लोग सामने वाले इंसान को नजरअंदाज करने लग जाते हैं। मगर इस तरह की सिचुएशन को अनदेखा करना या व्यक्ति को इग्नोर करना, किसी भी समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता है। इसलिए डेट के ऑफर को टालने की बजाए उस व्यक्ति से सीधी बात करके मामला साफ कर लें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS