PM मोदी के जन्मदिन पर रेस्टोरेंट ने पेश की '56 इंच की थाली', तय समय में खाने वाले को मिलेगा 8.50 लाख का इनाम

PM मोदी के जन्मदिन पर रेस्टोरेंट ने पेश की 56 इंच की थाली, तय समय में खाने वाले को मिलेगा 8.50 लाख का इनाम
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Happy Birthday Narendra Modi) के जन्मदिन पर ट्राई करें विशेष 56 इंच मोदी जी थाली और जीतिए 8.50 लाख रुपये का इनाम।

56 Inch Modiji Thali: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन (Prime Minister Narendra Modi Birthday) को पूरे देश में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है, हर साल लोग पीएम के जन्मदिन को खास बनाने के लिए कुछ अलग करते हैं। इसी कुछ अलग करने की प्रथा को आगे बढ़ाते हुए इस साल 17 सितंबर यानी प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर दिल्ली का रेस्टोरेंट Ardor 2.1 लेकर आ रहा है एक बहुत ही "खास थाली"। जिसका नाम है '56 इंच मोदीजी थाली' (56 Inch Modi Ji Thali) है। जिस थाली में 56 तरह की चीजें होंगी, (PM Birthday Special Thali) इसके अलावा रेस्टोरेंट में खाने के लिए आने वाले ग्राहकों के लिए थाली में मांसाहारी (Non Vegeterian) और शाकाहारी (Vegetarian) दोनों तरह के विकल्प अपनी पसंद के अनुसार रखे गए हैं। ग्राहक अपनी पसंद के मुताबिक थाली ऑर्डर कर सकते हैं।

मोदी जी के जन्मदिन पर ट्राई करें '56 आइटम वाली विशेष थाली'

17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर रेस्टोरेंट के मालिक सुमित कलारा ने इस खास थाली को अपने ग्राहकों को परोसने का आइडिया दिया। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "मैं मोदीजी का सम्मान करता हूं," वह हमारे देश की शान हैं और हम उनके जन्मदिन पर उन्हें कुछ अलग देना चाहते थे इसलिए हमने इस महाभोज थाली को परोसने का फैसला किया है। जिसका नाम है '56 इंच मोदीजी थाली' हम उन्हें यह थाली भेंट करना चाहते हैं और हम चाहते हैं कि वह यहां आए और इस थाली का स्वाद चखें।" लेकिन, हम यह भी जानते हैं कि सुरक्षा कारणों से यह संभव नहीं है, इसलिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्यार करने वालों के लिए यह थाली लेकर आए हैं। रेस्तरां के मालिक ने भोजन के शौकीनों से अनुरोध किया है कि वे रेस्तरां में जाएं और '56 इंच की मोदीजी थाली' के स्वाद का भरपूर आनंद लें।

महाभोज थाली खत्म करने वालों को दिए जाएंगे बड़े इनाम

लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि महाभोज थाली कोई नया आईडिया नहीं है, यह भारत में बहुत आम सी बात है। इसमें विशेष वाली क्या बात है? आपका यह कहना भी ठीक है, लेकिन रेस्टोरेंट के मालिक ने मीडिया के सामने यह दावा किया है कि 17 से 26 सितंबर के बीच रेस्टोरेंट में '56 इंच मोदी जी थाली' चखने वालों को एक बहुत बड़ा इनाम जीतने का भी मौका मिलेगा। उन्होंने कहा, ''हमने इस थाली के साथ कुछ खास इनामों की व्यवस्था की है।'' अगर कोई जोड़ा (2 लोग) 40 मिनट में इस पूरी थाली को खत्म कर लेते हैं तो उन्हें 8.5 लाख रुपये का बहुत बड़ा इनाम दिया जाएगा। आप भी दिल्ली के कनॉट प्लेस (Connaught Place) स्थित Ardor 2.1 रेस्टोरेंट में जाकर इस '56 इंच मोदीजी थाली' का लुत्फ उठा सकते हैं और अगर आप इसे 40 मिनट में खत्म कर पाए तो आप उन लकी विनर में से एक होंगे जो 8.5 लाख रूपए जीत पाएंगे। इसके साथ ही कुछ सौभाग्यशाली लोगों को 'केदारनाथ' (Kedarnath) यात्रा भी जीतने को मिल सकती है, क्योंकि यह मोदी जी की पसंदीदा जगहों में से एक है।

Tags

Next Story