Dhanteras पर झाड़ू खरीदते वक्त इन खास बातों का रखें ख्याल, कहीं धन वर्षा में ना पड़ जाए खलल

Dhanteras पर झाड़ू खरीदते वक्त इन खास बातों का रखें ख्याल, कहीं धन वर्षा  में ना पड़ जाए खलल
X
Dhanteras पर करें बजट वाली खरीददारी, सोना-चांदी नहीं तो घर में बरकत के लिए लेकर आएं झाड़ू Tips for Buying Broom

Broom Buying Tips For Dhanteras: दीपों और प्रकाश का (Diwali) उत्सव 22 अक्टूबर को धनतेरस (Dhanteras) के त्योहार के साथ शुरू हो जाएगा। धनतेरस पर सबसे ज्यादा महत्व सोना-चांदी की खरीददारी का होता है, धनतेरस के दिन गहने खरीदने से घर में माता लक्ष्मी, भगवान कुबेर और भगवान धन्वंतरि की कृपा बनी रहती है। लेकिन हम मिडल क्लास फैमिली के लोग सभी त्योहार अपने बजट को देखते हुए मनाते हैं, ऐसे में सभी लोग सोना और चांदी खरीदना अफ्फोर्ड (Affordable and Auspicious Things To Buy On Dhanteras) नहीं कर सकते। तो चिंता मत कीजिए अगर आपका बजट आपको इतनी महंगाई में इस तरह की शॉपिंग करने की अनुमति नहीं देता है तो आप धनतेरस के दिन महज एक झाड़ू खरीद कर भी अपनी परंपरा को पूरा कर सकते हैं। झाड़ू आपके घर में काम भी आ जाएगी और वह बहुत ही किफायती भी (Tips For Buying Broom On Dhanteras) होती है, अब हम आपको बताएंगे कि धनतेरस के दिन आप किस तरह की झाड़ू को खरीदकर शगुन कर सकते हैं। तो चलिए बिना वक्त बर्बाद किए शुरू (Dhanteras Par Kesi Jhadu Kharide ) करते हैं:-

  • सींक और फूल वाली झाड़ू (Sink and flowering broom)

आजकल आप बाजार में कोई भी सामान लेने चले जाइये, आपको उसके बहुत से ऑप्शन मिल ही जाते हैं। इसी तरह मार्किट में कई तरह की झाड़ू बिकती हैं, लेकिन धनतेरस में खास झाड़ू खरीदनी चाहिए। इस पावन दिन पर अगर आप झाड़ू खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो सीकों और फूल वाली झाड़ू खरीदें। ऐसा माना जाता है कि इस तरह की झाड़ू खरीदकर घर लाने से धन संबंधी परेशानियों से निजाद मिलता है।

  • घनी झाड़ू खरीदें (Buy Dense Broom)

धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आप चाहे सींकों कवाली झाड़ू खरीदें या फूल वाली वह घनी होनी चाहिए। इसके पीछे की मान्यता है कि झाड़ू जितनी ज्यादा घनी होगी, उसका उतना ही पॉजिटिव इफ़ेक्ट आपको अपने घर और जिंदगी में देखने को मिलेगा।

  • टूटी सींकों वाली और प्लास्टिक की झाड़ू न खरीदें (Do not buy plastic brooms with broken horns)

धनतेरस पर कभी टूटी सींकों वाली झाड़ू नहीं खरीदनी चाहिए क्योंकि वह खंडित मानी जाती है, और पूजा चाहे कोई सी भी हो उसमें खंडित चीजों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखें की आपको प्लास्टिक की झाड़ू नहीं लेनी है, क्योंकि प्लास्टिक की कोई भी चीज खरीदने से घर में बरकत नहीं आती है।

Tags

Next Story