एक दूसरे से काफी अलग है Dengue और Malaria के लक्षण, जानें कैसे

Difference between Malaria and Dengue: देश के कई हिस्सों में बाढ़ और जलभराव के बीच डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। देश में डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी के पीछे का कारण भारी बारिश और जलभराव जैसे हालात है। जैसा कि आप जानते है कि बारिश के मौसम में मच्छरों की संख्या बढ़ जाती है, जिस वजह से लोगों में डेंगू, मलेरिया की काफी शिकायत देखने को मिलती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि बाढ़ का पानी घटने और जगह-जगह पानी जमा रहने के कारण भी मच्छरों के पनपने का खतरा अधिक है।
डेंगू
डेंगू एक ऐसी बीमारी है जो डेंगू वायरस से संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलती है। गंभीर डेंगू, डेंगू के लक्षणों के बिगड़ने के साथ जीवन के लिए खतरा पैदा करने वाली स्थिति है। गंभीर डेंगू के चेतावनी संकेत आमतौर पर बुखार दूर होने के 24 से 48 घंटों के बाद दिखाई देते हैं।
डेंगू के लक्षण
डेंगू बुखार के लक्षण मच्छर के काटने के चार से 10 दिन बाद दिखाई देने लगते हैं और लगभग 3 से 7 दिनों तक रह सकते हैं। जब डेंगू वायरस से संक्रमित मच्छर काटता है, तो वायरस आपके खून में प्रवेश कर सकता है और आपके शरीर में अपनी प्रतियां (Copies) बना सकता है। वायरस और आपकी डिफेंस सिस्टम की प्रतिक्रिया आपको बीमार महसूस करा सकती है।
मलेरिया क्या है और इसके लक्षण क्या हैं?
मलेरिया एक परजीवी के कारण होने वाली बीमारी है जो संक्रमित मच्छरों के काटने से मनुष्यों में फैलती है। जिन लोगों को मलेरिया होता है, वे आमतौर पर तेज बुखार और कंपकंपी वाली ठंड के साथ खुद को बहुत बीमार महसूस करते हैं। मलेरिया के सामान्य लक्षणों में बुखार, ठंड लगना, असुविधा की सामान्य भावना, सिरदर्द, मतली, उल्टी, दस्त, पेटदर्द, मांसपेशियों या जोड़ों में दर्द, थकान, तेजी से सांस लेना और खांसी शामिल हैं।
मलेरिया और डेंगू बुखार में अंतर
एक्पर्ट्स के मुताबिक, मलेरिया में बुखार एक चक्रीय पैटर्न का होता है, जो हर 24 से 72 घंटों में होता है, जो इसमें शामिल मलेरिया परजीवी के प्रकार पर निर्भर करता है। यह एनीमिया और बढ़े हुए प्लीहा का कारण भी बन सकता है। जबकि डेंगू बुखार अक्सर तेज बुखार, गंभीर सिरदर्द (आमतौर पर आंखों के पीछे), जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द, दाने, हल्का रक्तस्राव (नाक या मसूड़ों), थकान जैसे लक्षणों की अचानक शुरुआत के साथ होता है, जिसमें 2-2 दिनों तक रहने वाला तेज बुखार भी शामिल है।
Also Read: Heart Attack के लक्षण महिला और पुरुष में होते हैं अलग, जानें कैसे?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS