Diwali 2021 Safety Tips: पटाखे जलाते समय इन बातों का रखें ध्यान, तुरंत राहत पाने के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्स

Diwali safety Tips: दिवाली (Diwali) पर अक्सर छोटी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। पटाखे (Firecracker) जलाते समय अक्सर बच्चों और बड़ों का हाथ जल जाता है और लोग घबराकर ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी होती हैं। ऐसे में हम आपको यहां कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे (Home Remedies) बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप फॉलो कर सकते हैं।
1- कोकोनट ऑयल (Coconut Oil)
कोकोनट ऑयल ठंडा होता है, पटाखे से जलने पर आपको तुरंत इसे प्रभावित क्षेत्र पर लगा लेना चाहिए। इससे आपको काफी राहत मिलेगी। ज्यादा तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
2- ठंडा पानी (Cold Water)
अगर दिवाली के पटाखे जलाते समय हाथ या पैर जल जाएं तो आप ठंडे पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे घाव में थोड़ा आराम मिलेगा।
3- तुलसी (Basil)
तुलसी में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। इसके रस को आपको घाव वाली जगह पर अप्लाई कर सकते हैं। इससे आपको ठंडक मिलेगी और जलन भी कम होगी।
ये गलतियां न करें
घाव पर बर्फ का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
कई बार लोग हड़बड़ी में घाव पर बर्फ लगा देते हैं, ऐसा नहीं करना चाहिए, क्योंकि बर्फ लगाने से खून जम जाता है।
रुई का न करें इस्तेमाल
घाव पर रूई का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए क्योंकि रूई घाव पर चिपक जाती है। जिसकी वजह से दर्द और जलन होती है।
इन बातों का रखें ध्यान
-पटाखे जलाते समय सिंथेटिक और नायलॉन के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। ऐसे कपड़े आग जल्दी पकड़ते हैं।
-खुली जगहों पर ही पटाखे जलाएं।
-आग लगने पर रेत और पानी का इस्तेमाल करें।
-पटाखें जलाते समय ज्यादा सतर्क रहें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS