Diwali 2023: इस बार दिवाली इको फ्रेंडली तरीके से मनाएं, इन टिप्स की मदद से घर होगा जगमग

Diwali 2023: इस बार दिवाली इको फ्रेंडली तरीके से मनाएं, इन टिप्स की मदद से घर होगा जगमग
X
Diwali 2023: दिवाली के त्योहार को लेकर हर किसी को उत्सुकता होती है। लेकिन हर साल की तरह इस साल भी प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ गया है। इस साल आप इन टिप्स की मदद से इको फ्रेंडली दिवाली मनाकर एक-दूसरे के साथ खुशिया बांटे।

Diwali 2023: राजधानी दिल्ली की हवा इस समय बहुत ज्यादा खराब हो गई है। इसकी वजह से लोगों को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही हैं, जो चिंता का विषय है। वहीं इस साल 12 नवंबर को देशभर में दिवाली का त्योहार मनाया जाएगा। दिवाली आने में बस कुछ ही दिनों का समय बचा हुआ है और ऐसे में पॉल्यूशन ने चिंता बढ़ा रखी है।

वर्तमान समय में क्वालिटी इंडेक्स काफी ज्यादा खराब श्रेणी में पहुंच गया है। अगर आप दिवाली पर पटाखे जलाते हैं, तो पॉल्यूशन का बढ़ना तय है। लगातार बढ़ता एयर पॉल्यूशन सभी के लिए हानिकारक है। भारत में रहने वाले सभी लोगों का कर्तव्य है कि वह पर्यावरण को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें। इसलिए इस साल आप इको फ्रेंडली दिवाली मनाने की कोशिश करें।

दिवाली का त्योहार एक-दूसरे के साथ खुशियां बांटने का त्योहार है। इस पर्व के लिए लोग सालभर इंतजार करते हैं। इसलिए दिवाली कोे लेकर आप अपनी एक्साइटमेंट कम मत करिए। मगर इको फ्रेंडली, ग्रीन और क्लीन दिवाली सेलिब्रेट करने की कोशिश करें।

सोलर लाइट का इस्तेमाल करें

दिवाली पर छोटी दुकान से लेकर बड़े-बड़े ऑफिस, घर लाइट से जगमग हो उठते हैं। लेकिन इस साल दिवाली पर सोलर लाइटों का इस्तेमाल करें। इससे पॉल्यूशन को कम करने में मदद मिलेगी।

गिफ्ट्स को पैक करने के लिए इको फ्रेंडली रेफर

अगर आप हर साल की तरह इस साल भी अपने दोस्तो, रिश्तेदारों और पड़ोस में गिफ्ट देना हो या फिर मिठाई देनी हैं। इसलिए आप टिकाऊ पैकेजिंग के चक्कर में प्लास्टिक का ज्यादा इस्तेमान न करें बल्कि इको फ्रेंडली पैकिंग पेपर को चुनें। इसके अलावा आप चाहें तो कलरफुल कागज को घर पर लाकर ही अच्छे से गिफ्ट या मिठाई को पैक करके दे सकते हैं।

मिट्टी के दियों को जलाएं

आजकल बाजार में कई तरह के स्टाइलिश दिए मिलने लगे हैं। वहीं कई लोग दिपक की जगह पर मोमबत्तियां जलाना ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन इस साल दिवाली पर अपने घरों को मिट्टी के बने दीयों से जगमगाएं। इन दियों से घर में कोई कचरा नहीं होता है। इन्हें दोबारा डिकम्पोस्ट कर सकते है।

ऐसे बनाए रंगोली

दिवाली पर कई लोग घर के आंगन में रंगोली बनाते हैं, जिससे घर में चार चांद लग जाते है। लेकिन इस बार दिवाली पर बाजार से केमिकल वाले रंग को लाने के बजाय घर में फूलों से रंगोली बनाएं। वहीं घर में इस्तेमाल होने वाले चावलों को नेचुरल कलर देकर रंगोली में इस्तेमाल करें। इससे आप दिवाली पर इकोफ्रेंडली रंगोली बना सकते हैं। अगर आप इस अनोखे तरीके को अपनाना चाहते हैं, तो इस दिवाली ऐसी रंगोली बनाएं।

पटाखे न जलाएं

एयर पॉल्यूशन लगातार बढ़ता जा रहा है। इसकी वजह से लोग कई बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। लेकिन अगर आप इस प्रदूषण को कम करने में अपनी भागीदारी निभाना चाहते हैं, तो पटाखे न जलाएं। साथ ही, कोशिश करें कि इस दिवाली इंको फ्रेंडली हो।

ये भी पढ़ें:- Slipped Disc: स्लिप डिस्क होने पर हो सकती ये समस्या, जानें लक्षण और बचाव के तरीके

Tags

Next Story