Diwali 2023: फेस्टिवल सीजन पर पाना चाहते हैं सेलिब्रिटी जैसा ग्लो, तो अपनाएं ये टिप्स

Diwali 2023: शादियों और त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है। खुशी के मौके पर लोग खूबसूरत दिखने के लिए तमाम तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन चेहरे पर ग्लो लाना एक रात का काम नहीं है। ग्लो पाने के लिए हमें अपनी स्किन की केयर नियमित रूप से करनी पड़ती है। फेस्टिवल सीजन पर अगर आप भी सेलिब्रिटी ग्लो पाना चाहते हैं, तो अपनाएं ये टिप्स...
मॉइस्चराइजर और सनस्क्रीन
सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है। इसके साथ ही प्रदूषण की समस्या भी बढ़ती जा रही है, जिस वजह से स्किन ड्राईनेस की दिक्कतें भी बढ़ रही हैं। ऐसी सिचुएशन में स्किन को समय-समय पर मॉइस्चराइज करते रहें। इसके साथ ही सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना न भूलें।
क्लींजिंग करें
क्लाइमेट चेंज और लाइफस्टाइल बदलने के कारण लोगों को कई तरह की स्किन समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दिनभर की भागदौड़ के बीच चेहरे पर ढेर सारी गंदगी इकट्ठी हो जाती है, जो त्वचा के पोर्स को बंद कर देता है। स्किन पर मौजूद छिद्रों पर धूल-मिट्टी एकत्र होने एक्ने की प्रॉब्लम उत्पन्न होती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए चेहरे की फेस वॉश की मदद से साफ करें। इसके साथ ही अगर आप फेस वाश यूज नहीं करते हैं, तो नेचुरल चीजों बेसन, हल्दी, दही, दूध आदि का यूज करें।
स्क्रब करें
स्किन पर मौजूद डेड स्किन सेल्स हमारे चेहरे के निखार को खत्म कर देते हैं, जिसके कारण फेस गंदा और ड्राई दिखने लगता है। ऐसी स्थिति में आप अपने फेस को समय-समय पर स्क्रब करें। नॉर्मल क्लींजिंग हमारे फेस को पूरी तरह से साफ नहीं कर पाते है। इसके लिए केमिकल पील या स्क्रब का इस्तेमाल करें। हफ्ते में एक या दो दिन स्क्रब करें।
फेस मास्क
फेस मास्क चेहरे को हाइड्रेट करने के साथ ही यह स्किन को डिटॉक्सिफाई करने में भी मदद करता है। फेस मास्क बनाने के लिए आप टमाटर, दही, बेसन, शहद जैसी चीजों को इस्तेमाल कर सकते हैं। ये चीजें नेचुरल होने के साथ ही केमिकल मुक्त होती हैं।
एंटीऑक्सीडेंट सीरम
ग्लोइंग स्किन पाने के लिए एंटी-ऑक्सीडेंट्स बेहद ही फायदेमंद है। इसके लिए आप अपने स्किन केयर में विटामिन-सी सीरम को शामिल कर सकते हैं। इसे यूज करते समय इस बात का ख्याल रखें कि इसके साथ किसी अन्य एक्टिव जैसे रेटिनॉल, बीएचए (बीटा हाइड्रोक्सी एसिड), सन स्क्रीन आदि का इस्तेमाल न करें।
मेकअप करते समय ध्यान रखें ये बातें
प्राइमर
मेकअप करने से पहले प्राइमर का यूज करना न भूलें। ग्लोइंग स्कीन पाने के लिए ड्यूई प्राइमर का इस्तेमाल करें। यह प्राइमर फाउंडेशन को अच्छा बेस देगा और फाउंडेशन एक लंबे समय तक टिका रहेगा।
स्ट्रोब क्रीम
इस क्रीम का यूज कर आप ग्लोइंग लुक पा सकते हैं। स्ट्रोब क्रीम का यूज फाउंडेशन लगाने से पहले करें।
हाईलाइटर
चेहरे के हाई प्वाइंट जैसे चीक बोन, क्यूपिड बो जहां पर नेचुरली लाइट रिफ्लेक्ट होती है, वहां पर हाईलाइटर लगाएं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS